सीहोर, 11 अक्टूबर . करवा चौथ की रात, जब सुहागिनें अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना में व्रत रख रही थीं, उसी रात Madhya Pradesh के सीहोर में एक शख्स ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. धर्मेंद्र कुशवाह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह दुखद घटना सीहोर के गणेश मंदिर रोड स्थित एक कॉलोनी की है, जहां धर्मेंद्र कुशवाह नामक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी से आहत होकर धर्मेंद्र ने यह कदम उठाया. उसने इस संबंध में Police में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उसकी हताशा और निराशा बढ़ती चली गई.
Police के अनुसार, धर्मेंद्र की पत्नी करवा चौथ के दिन ही अपने दो मासूम बच्चों के साथ किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी. पत्नी और बच्चों के अचानक चले जाने से धर्मेंद्र गहरे सदमे में था. धर्मेंद्र बेहद शांत स्वभाव का व्यक्ति था. जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी बच्चों सहित घर छोड़ गई है, तो वह टूट गया.
धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि पत्नी और बच्चों के अचानक चले जाने से धर्मेंद्र सदमे में था. उसने Police में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिस रात को हर पति-पत्नी प्रेम और साथ रहने की कसमें दोहरा रहे थे, उसी रात पत्नी और बच्चों के वियोग में अकेला पड़ा धर्मेंद्र फांसी के फंदे पर झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पड़ोसियों ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से चुपचाप और उदास रहने लगा था. करवा चौथ की रात जब घर से कोई आवाज नहीं आई, तो पड़ोसियों ने जाकर देखा कि धर्मेंद्र का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था. इसके बाद लोगों ने Police को सूचना दी.
मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि Police ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि धर्मेंद्र ने पत्नी के वियोग और विश्वासघात के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया.
–
पीएसके
You may also like
W,W,W,W,W: Kuldeep Yadav ने दिल्ली में पंजा खोलकर रचा इतिहास, Johnny Wardle के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
हॉस्टल के अंदर पेट्रोल बम फोड़े, फिर नाचने लगे… मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से Video वायरल
'स्वदेशी अपनाओ' के संकल्प के साथ रांची में आयोजित हुआ मैराथन, तिरंगा लेकर दौड़े हजारों लोग
एफपीओ से जुड़े 52 लाख से ज्यादा किसान, बेहतर दाम पाने में मिल रही मदद : शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात से सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा: इमरान मसूद