Mumbai , 23 अक्टूबर . रावलपिंडी टेस्ट में 8 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की Pakistan पर बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर शिमोन हार्मर ने कहा है कि भारतीय टीम को हराना सबसे मुश्किल काम है.
Pakistan के खिलाफ रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए हार्मर ने कहा, “इस समय India के साथ खेलना और हराना मुश्किल है. उनके पास अलग-अलग परिस्थितियों और खिलाड़ियों वाले स्टेडियमों का एक बड़ा पूल है.”
उन्होंने कहा, “Pakistan की स्पिनरों के अनुकूल परिस्थितियों में जीत से दक्षिण अफ्रीका को अगले साल India और श्रीलंका के आगामी दौरों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी. इस दौरे पर आने से पहले, हमें पता था कि हमें जल्दी सीखना होगा ताकि जब हम India में खेलें, तो पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन करें. India एक अच्छी टीम है और उनके स्पिनर विश्वस्तरीय हैं.”
हार्मर ने कहा, Pakistan के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी के साथ India लौटना अच्छा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मैच जीते जाते हैं, इसलिए 50 प्रतिशत जीत प्रतिशत एक आदर्श शुरुआत है और इससे हमें अगली सीरीज के लिए काफी आत्मविश्वास मिलेगा.”
35 साल के हार्मर ने कहा कि Pakistan के खिलाफ हमने जो रणनीति अपनाई वही India के खिलाफ भी अपनाएंगे. यहां का अनुभव India में काम आएगा. मुझे उम्मीद है कि प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहूंगा.
दक्षिण अफ्रीकी टीम Pakistan और India के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार चार स्पिनरों केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, प्रेनेलन सुब्रायन और शिमोन हार्मर के साथ आई है.
दक्षिण अफ्रीका 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए India के दौरे पर आने वाली है. पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा.
–
पीएके
You may also like

55 एनकाउंटर, 75 अपराधी ढेर, 11 बार राष्ट्रपति वीरता पदक... वो दबंग IPS, जिनकी टीम ने वांटेड रंजन पाठक को छलनी किया

BEL Vacancy 2025: बेसिक सैलरी ₹1.40 लाख तक, सरकारी कंपनी में इंजीनियरिंग वालों के लिए निकली भर्ती, करें अप्लाई

भारत के इस पड़ोसी ने जमीन के नीचे दबा रखा है दुनिया का बहुत ज्यादा सोना, चीन-पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं है नाम

रूस के सुखोई फाइटर जेट के खिलाफ जेलेंस्की के हाथ लगा गेमचेंजर हथियार, मिलेंगे 150 Gripen-E विमान, Su-3o से होगी टक्कर?

आरजेडी के जंगलराज ने पीढ़ियों को बर्बाद किया, एनडीए के प्रचंड बहुमत के साथ जारी रहेगा बिहार का विकास : पीएम मोदी




