रावलपिंडी, 23 अक्टूबर . साउथ अफ्रीका ने Pakistan के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ मेहमान टीम ने दो मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में Pakistan ने 93 रन से जीत हासिल की थी. ऐसे में सीरीज का दूसरा मैच निर्णायक बन गया था. सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए साउथ अफ्रीका को यह मैच हर हाल में जीतना था.
रावलपिंडी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी Pakistanी टीम ने पहली पारी में 333 रन बनाए. कप्तान शान मसूद ने 87, जबकि सऊद शकील ने 66 रन की पारी खेली. इनके अलावा, अब्दुल्ला शफीक ने 57 रन बनाए. मेहमान टीम से केशव महाराज ने सर्वाधिक 7 विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाकर बढ़त हासिल की. साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने 89 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 76 रन टीम के खाते में जोड़े. Pakistan की तरफ से इस पारी में आसिफ अफरीदी ने 6 विकेट हासिल किए.
Pakistanी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 138 रन ही बना सकी. इस पारी में बाबर आजम ने 87 गेंदों में 50 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हार्मर ने 6 विकेट लिए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए महज 68 रन का टारगेट मिला.
मुकाबले के चौथे दिन आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को रयान रिकेल्टन और कप्तान एडन मार्करम ने शानदार शुरुआत दिलाई. सलामी जोड़ी के बीच 11.3 ओवरों में 64 रन की साझेदारी हुई. मार्करम 45 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए, जिसके कुछ देर बाद स्टब्स भी चलते बने. यहां से रिकल्टन (नाबाद 25) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है.
–
आरएसजी/वीसी
You may also like

लिथियम को भूल जाइए, दुनिया के लिए नया 'खजाना' बना यह क्रिटिकल मिनरल, भारत में है विशाल भंडार, खत्म होगी चीनी दादागिरी

भारत ने यूएन में की ट्रंप के गाजा युद्धविराम के प्रयासों की सराहना, पी. हरीश बोले- सभी पक्ष दायित्वों का करें पालन

MP से बाहर नहीं जाएंगे चीते, कूनो और गांधी सागर के बाद नौरादेही बनेगा तीसरा आशियाना, केंद्र से मंजूर हुए 4 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कर्पूरी ग्राम, जननायक कर्पूरी ठाकुर को किया नमन

लोक आस्था के महापर्व डाला छठ की सुगंध, बाबा विश्वनाथ की नगरी में छठ माता के गीतों की गूंज




