Next Story
Newszop

राहुल गांधी के सवाल का जवाब दें प्रधानमंत्री मोदी : उमंग सिंघार

Send Push

भोपाल 21 मई . मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी या प्रधानमंत्री से सवाल करना सेना से सवाल नहीं है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से जो सवाल किया है, उसका उन्हें जवाब देना चाहिए.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर लगाए गए पोस्टर को लेकर की ओर से पूछे गए सवाल पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा हमेशा ही मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती है. भाजपा सत्ता में है और उससे सवाल क्यों नहीं पूछे जाने चाहिए? भाजपा और सरकार से सवाल पूछने का मतलब यह नहीं है कि वह सेना से सवाल किया गया है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सेना पर सवाल नहीं उठा रहे. हमारा सवाल भारतीय जनता पार्टी और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर है और सरकार से कांग्रेस पार्टी सवाल पूछ रही है. कांग्रेस पार्टी अगर आज सरकार से सवाल करती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि सेना से सवाल किया जा रहा है. भाजपा को जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी ने जो सवाल किया है, तो सरकार को उसका जवाब देना चाहिए. देश में लोकतंत्र है और आप सेना की आड़ में बैठ नहीं सकते. लोगों को जानकारी देकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी सर्वे करा लें युद्ध विराम को लेकर, तो पता चल जाएगा कि पूरा देश युद्ध विराम के खिलाफ था. हम पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि युद्ध विराम को लेकर सवाल किया जाता है, तो प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप हैं? अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. क्या अमेरिका हिंदुस्तान को चला रहा है?

वहीं ज्योति मल्होत्रा, जो यूट्यूबर हैं, उन्हें जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा से जुड़े सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन्होंने देश के खिलाफ काम किया है, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सियासी घमासान बचा हुआ है. कांग्रेस की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर पर हमला किया गया, तो वहीं भाजपा की ओर से राहुल गांधी को मीर जाफर बताया गया. इसके अलावा पाकिस्तान आर्मी के प्रमुख आसिम मुनीर के साथ राहुल गांधी की एक मिक्स्ड फोटो जारी की गई है.

एसएनपी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now