Next Story
Newszop

ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर तेज रफ्तार और टायर फटने से पलटी बस, 30 से अधिक घायल, महिला व बच्चे का हाथ कटा

Send Push

रविवार सुबह ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर गोल चौराहे के पास स्थित जीरो पुलिया पर एक प्राइवेट बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। हरिद्वार से लौट रही यह बस मोड़ लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसी समय बस का एक टायर भी फट गया, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। हादसे में सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से 18 को तुरंत ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना इतनी भयावह थी कि एक महिला और एक मासूम बच्चे का हाथ कटकर अलग हो गया।

घायलों की सूची और उपचार

इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में बालेसर के पूनाराम, जोधपुर बड़ली की रीतू व धापूदेवी, सोजत की चंदनी बाई चौपड़ा, पाली के मांगीदेवी, भंवर देवासी व अनन्दाराम, बालोतरा के मोडाराम, डोरयावास के चन्द्राराम, देवलियाकला के पायल, प्रदीप, प्रहलाद और पीपाड़सिटी के राहुल शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की वजह: तेज रफ्तार और लापरवाही


स्थानीय चश्मदीद शुभम जोशी ने बताया कि बस काफी तेज गति से चल रही थी। कई यात्रियों ने ड्राइवर को धीमी गति से चलाने की सलाह दी, लेकिन उसने उनकी बात नजरअंदाज कर दी। मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और टायर फटने के बाद वह बुरी तरह पलट गई। घटना के बाद बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार गूंजने लगी।

ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और आस-पास के लोगों ने अपनी गाड़ियां रोकीं और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस बीच, बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now