जोधपुर आज (5 सितंबर) से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का गवाह बनने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस अहम आयोजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ 32 सहयोगी संगठनों के लगभग 320 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसमें भाग लेंगे। नड्डा गुरुवार (4 सितंबर) की शाम जोधपुर पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया और इसके बाद वे सीधे जयपुर लौट गए।
बैठक का मकसद – आपसी तालमेल और सहयोग
आरएसएस के प्रचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने स्पष्ट किया कि इस बैठक का उद्देश्य कोई औपचारिक प्रस्ताव पारित करना या ठोस नीतिगत निर्णय लेना नहीं है। असल मकसद यह है कि विभिन्न संगठन आपस में अपने अनुभव साझा करें और बेहतर तालमेल के जरिए सहयोग की नई राह बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े जमीनी अनुभवों को सामने रखेंगे, ताकि देश की मौजूदा परिस्थितियों का सटीक आकलन किया जा सके। इस दौरान पंजाब, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर जैसे संवेदनशील राज्यों से संबंधित मुद्दों पर भी गहन चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन का मंच
आंबेकर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मंच निर्णय लेने के लिए नहीं, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान के लिए है। हर संगठन की अपनी अलग कार्यकारिणी होती है, जो औपचारिक फैसले लेती है। बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधि राष्ट्रीय एकता, आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक दृष्टिकोण जैसे प्रमुख विषयों पर विचार साझा करेंगे और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे।
पांच अहम विषयों पर फोकस
संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को ही जोधपुर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को बैठक का मुख्य सत्र होगा, जिसमें पांच प्रमुख विषयों पर विशेष मंथन किया जाएगा। इनमें सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना, परिवार संस्था की भूमिका को सशक्त बनाना, पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को अपनाना, भाषा और वेशभूषा में क्षेत्रीय पहचान को मान्यता देना तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जागरूकता और नागरिक कर्तव्यों को प्रोत्साहन देना शामिल है।
You may also like
मेष राशिफल 7 सितंबर 2025: चंद्र ग्रहण के दिन क्या होगा आपका भाग्य? चौंकाने वाली भविष्यवाणियां!
हींग के ये` 13 औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े
घुटनो से आती` है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
ट्रंप का भारतीय आईटी कंपनियों पर संभावित प्रतिबंध: लॉरा लूमर का दावा
बिहार: सड़क किनारे बर्तन धो रही थी बच्ची, अचानक आ धमकीं डीएम मैडम, फिर...