भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीम को जीत की बधाई दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे का जीत पर संदेशमल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में शानदार जीत के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क ने देश को गौरवान्वित किया है। यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह महिलाओं की शक्ति, लचीलेपन और नेतृत्व क्षमता का उत्सव भी है जो लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।"
उन्होंने आगे लिखा, "पूरा देश इस गौरवशाली क्षण का जश्न मनाने के लिए एकजुट है। आपने न केवल विश्व कप जीता है, बल्कि हर भारतीय का दिल भी जीत लिया है। मैं आप सभी के उज्ज्वल, सफल और प्रेरणादायक भविष्य की कामना करता हूं!"
टीम इंडिया को बधाइयों का तांताHeartiest congratulations to the Indian Women’s Cricket Team for their outstanding victory in the ICC Women’s Cricket World Cup 2025.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 2, 2025
Your remarkable performance, determination, and teamwork have brought immense pride to the nation. This triumph is not just a sporting milestone,… pic.twitter.com/K2a0sjlA5w
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी। टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम किया, जिसके बाद से देश के खेल, राजनीतिक और मनोरंजन जगत से लोग टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं।
शेफाली और दीप्ति ने दिलाई जीतबता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली ने 2 विकेट लिए।
शेफाली वर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' और दीप्ति शर्मा को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like

पदोन्नति परीक्षा के दौरान दौड़ते हैड कांस्टेबल की मौत

अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ पहुंचे दक्षिण कोरिया, संयुक्त डीएमजी से होगी मुलाकात

ब्राह्मण नहीं तो कथा नहीं कर सकती'; देविका किशोरी को कथा करने से रोका' कहा- पहले किसी ब्राह्मण से शादी करो..

गोरखपुर को मिलेगी जलभराव से मुक्ति, 12 KM लंबा नाला बनेगा 50,000 लोगों के लिए 'वरदान'

सीमांचल में ओवैसी का तेजस्वी पर सियासी हमला,”जो अपने भाई का नहीं हुआ, वो मुसलमानों का क्या होगा?”




