कांग्रेस ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए बेहद अहम रणनीतिक रक्षा समझौते को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पाक-अमेरिका और पाक-चीन संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुप्रचारित व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और झटका है। पाकिस्तान-सऊदी अरब के समझौते में कहा गया है कि ‘‘दोनों देशों में से किसी के भी विरुद्ध किसी भी तरह के हमले को दोनों के विरुद्ध आक्रमण माना जाएगा।’’
A month after Operation Sindoor was abruptly stopped, President Trump hosted Field Marshal Asim Munir for lunch at the White House - the same person whose incendiary and inflammatory statements directly led to the Pahalgam terror attacks of April 2025.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 18, 2025
Just a few days after our…
जयराम रमेश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाल के कुछ घटनाक्रम भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने के एक महीने बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लंच पर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की मेज़बानी की। मुनीर वही व्यक्ति है, जिसके भड़काऊ, उकसावे भरे, और साम्प्रदायिक जहर घोलने वाले बयानों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमलों को ऑक्सीजन प्रदान की।’’
ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने के एक महीने बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लंच पर फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की मेज़बानी की --वही व्यक्ति जिसके भड़काऊ, उकसावे भरे, और साम्प्रदायिक जहर घोलने वाले बयानों ने अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमलों को ऑक्सीजन प्रदान…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 18, 2025
जयराम रमेश ने आगे कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री की बहुचर्चित चीन यात्रा के कुछ ही दिनों बाद, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के लिए चीन के गुप्त सैन्य परिसर के दरवाज़े खोल दिए। अब, सऊदी अरब, जहां 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमलों के समय प्रधानमंत्री मौजूद थे, ने पाकिस्तान के साथ एक ‘‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
जयराम रमेश ने कहा कि यह सब निश्चित रूप से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटनाक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त करती है और इसे हमारे प्रधानमंत्री की बहुप्रचारित व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और बड़ा झटका मानती है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार को एक ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार उनमें से किसी भी देश पर किसी भी हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण’ माना जाएगा। एक संयुक्त बयान के अनुसार, इस समझौते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को पाकिस्तानी नेता की खाड़ी देश की एक दिवसीय यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए।यह समझौता कतर में हमास नेतृत्व पर इजराइली हमले के कुछ दिन बाद हुआ है, जो खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका का एक प्रमुख सहयोगी है।
इसे भी पढ़ेंः 'किसी एक देश पर हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण’ माना जाएगा', पाकिस्तान और सऊदी अरब ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए
You may also like
बवासीर इस दर्दनाक समस्या को` और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे` के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
प्याज बेचने वाला ये शख्स` रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना
बाबा रामदेव ने बताया सफेद` बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
गांधारी की अनसुनी कहानी: बकरे से विवाह और दृष्टिहीन पति का सच