यूपी वेस्ट सर्किल में रिलायंस जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 51 लाख के करीब जा पहुंचा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी हालिया टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा में यह बात सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 में 2 लाख से ज़्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर रिलायंस जियो के साथ जुड़े।
इसी दौरान, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने क्रमशः 13 हज़ार और 1.88 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर खो दिए, जबकि सरकारी कंपनी BSNL प्रदर्शन ठीक ठाक रहा उसने 67 हज़ार नए सब्सक्राइबर जोड़े। बताते चलें कि ट्राई के अनुसार यूपी वेस्ट सर्किल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं।
भारती एयरटेल 1.88 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर बेस के साथ यूपी वेस्ट सर्किल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वोडाफोन-आइडिया के साथ जुड़े यूजर्स की तादाद 1.39 करोड़ रही। तो वहीं BSNL का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस करीब 52 लाख का दर्ज किया गया। यूपी वेस्ट में मोबाइल सब्सक्राइबर के मामले में जियो नंबर वन बनी हुई है। जियो का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस, दूसरे नंबर पर काबिज एयरटेल से करीब 63 लाख ज्यादा है। 30 सितंबर 2025 तक UP वेस्ट सर्किल में कुल वायरलेस (मोबाइल) सब्सक्राइबर बेस लगभग 6.30 करोड़ रहा।
जियो, UP वेस्ट सर्विस एरिया में होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी सबसे आगे बना हुआ है। जियो का कुल सब्सक्राइबर बेस 14.78 लाख से ज़्यादा है – जिसमें 8.07 लाख जियोफाइबर और 6.71 लाख जियोएयरफाइबर यूज़र शामिल हैं।
You may also like
 - कड़ा और कठोर जवाब देंगे... पाकिस्तान ने आक्रमण पर किसे धमकाया, भारत-तालिबान का नहीं लिया नाम
 - IND vs AUS: मेलबर्न में रुका 17 साल का विजय रथ, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया
 - नहीं बचेंगे ग्राफिक डिजाइनर्स? इस दौर में कौन बचा पाएगा अपनी नौकरी और कैसे
 - असली हमला बाकी है... तीनों सेनाओं के सबसे बड़े युद्धाभ्यास त्रिशूल से क्यों डरा पाकिस्तान?
 - तेलंगाना में पूर्व क्रिकेटर अजहरुरद्दीन बने मंत्री, बिहार से कैसे जुड़ गया कनेक्शन, जानें




