आप अगर नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Suzuki Access एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आजकल फाइनैंस सुविधा उपलब्ध होने की वजह से नया वाहन खरीदना भी आसान हो गया है। इसमें आप फुल पेमेंट न करके हर महीने की किस्त बनवा सकते हैं। सुजुकी एक्सेस स्कूटर को भी आप मात्र 10,000 रुपये डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं और बाकी के रुपयों का बैंक से लोन करा सकते हैं। आइए आपको इसकी फाइनैंस डिटेल के बारे में बताते हैं कि ऐसा करने पर आपको हर महीने कितने रुपये की किस्त देनी होगी।
Suzuki Access की कीमत कीमत की बात करें तो सुजुकी एक्सेस स्कूटर को कंपनी चार वेरिएंट में पेश करती है, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 77,284 रुपये से शुरू होकर 93,877 रुपये तक जाती है। हालांकि, एक्स-शोरूम कीमत राज्यों और जिलों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। आपको अपने जिले के डीलर से कीमत के बारे में पता करना होगा। साथ ही फाइनैंस कराने से पहले एक्स-शोरूम कीमत में अन्य खर्चे भी जोड़े जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सुजुकी एक्सेस के बेस वेरिएंट की फाइनैं डिटेल बताएंगे। बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड एडिशन नाम से आता है और इसका एक्स-शोरूम प्राइस 77,284 रुपये है।
बैंक से कराना होगा इतने रुपये का लोनइसके बाद एक्स-शोरूम कीमत में 9,752 रुपये आरटीओ यानी रोड टैक्स के लिए, 6,339 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 1,115 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। इन सभी खर्चों को जोड़ने के बाद स्कूटर की ऑन-रोड कीमत 94,490 रुपये हो जाएगी। 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके इस स्कूटर को खरीदने पर आपको 84,490 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा। लोन कराने पर आपकी किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है।
हर महीने की किस्त84,490 रुपयों पर अगर बैंक से पांच साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर प्रतिशत है तो आप अपनी मंथली ईएमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं। इस हिसाब से हर महीने आपकी 1,795 रुपये की किस्त बनेगी जो पांच साल तक चलेगी। इस तरह आप कुल 23,220 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपके स्कूटर की कुल कीमत 1,17,710 रुपये हो जाएगी। अगर आप अपना लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा। साथ ही अगर आप लोन चुकाने के समय को कम या ज्यादा करते हैं तो आपकी मासिक किस्त पर फर्क पड़ जाएगा।
Suzuki Access की कीमत कीमत की बात करें तो सुजुकी एक्सेस स्कूटर को कंपनी चार वेरिएंट में पेश करती है, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 77,284 रुपये से शुरू होकर 93,877 रुपये तक जाती है। हालांकि, एक्स-शोरूम कीमत राज्यों और जिलों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। आपको अपने जिले के डीलर से कीमत के बारे में पता करना होगा। साथ ही फाइनैंस कराने से पहले एक्स-शोरूम कीमत में अन्य खर्चे भी जोड़े जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सुजुकी एक्सेस के बेस वेरिएंट की फाइनैं डिटेल बताएंगे। बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड एडिशन नाम से आता है और इसका एक्स-शोरूम प्राइस 77,284 रुपये है।
बैंक से कराना होगा इतने रुपये का लोनइसके बाद एक्स-शोरूम कीमत में 9,752 रुपये आरटीओ यानी रोड टैक्स के लिए, 6,339 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 1,115 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। इन सभी खर्चों को जोड़ने के बाद स्कूटर की ऑन-रोड कीमत 94,490 रुपये हो जाएगी। 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके इस स्कूटर को खरीदने पर आपको 84,490 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा। लोन कराने पर आपकी किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है।
हर महीने की किस्त84,490 रुपयों पर अगर बैंक से पांच साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर प्रतिशत है तो आप अपनी मंथली ईएमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं। इस हिसाब से हर महीने आपकी 1,795 रुपये की किस्त बनेगी जो पांच साल तक चलेगी। इस तरह आप कुल 23,220 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपके स्कूटर की कुल कीमत 1,17,710 रुपये हो जाएगी। अगर आप अपना लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा। साथ ही अगर आप लोन चुकाने के समय को कम या ज्यादा करते हैं तो आपकी मासिक किस्त पर फर्क पड़ जाएगा।
You may also like
मैं नहीं दे सकता हूं यह कॉल... लाइव मैच में रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर के बीच बहस, स्टंप माइक में सब रिकॉर्ड हो गया
पुस्तैनी घर को किया दान, गांव में मिली डेढ़ एकड़ जमीन भी बेची, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खींच दी बड़ी लकीर
सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे पर पीएम-सीएम की तस्वीर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचे DSP
Punjab Kings का बड़ा फैसला, IPL 2026 से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर को टीम के साथ जोड़ा
60 साल बाद मिला 91 साल का भाई, भाई दूज पर इससे बेहतरीन गिफ्ट कोई नहीं...रो पड़े सब