आज आप अपनी पसंद की किसी भी मोटरसाइकल को थोड़े बहुत पैसे डाउन पेमेंट के तौर पर देकर घर ला सकते हैं और बाकी के पैसों पर लोन करा सकते हैं। इससे आज के समय में गाड़ी खरीदना काफी आसान हो गया है। आपको एक साथ मोटरसाइकल के पूरे पैसे नहीं देने होते और आप बाइक को खरीद भी पाते हैं। हालांकि, लोन कराए गए अमाउंट पर आपको हर महीने कुछ हजार रुपयों की किस्त जमा करनी होती है और यह किस्त तब तक चलती है जब तक आप पूरी रकम अदा नहीं कर देते। अगर आप टीवीएस कंपनी की पॉपुलर मोटरसाइकल रॉनिन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है। आप इसे 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इससे आपकी कितने रुपये की किस्त बनेगी।
छह वेरिएंट में आती है बाइक टीवीएस की रॉनिन कुल कुल छह वेरिएंट में आती है, जिनकी कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होकर 1.59 लाख रुपये तक जाती है। हम आपको इस मोटरसाइकल के बेस वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल के बारे में जानकारी देंगे, जो लाइटिंग ब्लैक नाम से आता है। नोएडा में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,24,790 रुपये है। आइए जानते हैं 10 हजार डाउन पेमेंट करके यह बाइक खरीदने पर कितनी ईएमआई बनेगी।
इतनी होगी ऑन-रोड कीमत आप अगर इस बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो 1,24,790 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में 12,479 रुपये रोड टैक्स (RTO) और 11,730 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 3,564 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को मिलाने के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,52,563 रुपये हो जाती है।
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्त 10,000 रुपये करके यह बाइक खरीदने पर आपको 1,42,563 रुपये का बैंक से लोन कराना होगा। मान लेते हैं कि बैंक से पांच साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने की किस्त 3,029 रुपये की बनेगी। आपको पांच साल तक हर महीने इतने रुपये की किस्त जमा करनी होगी और इस तरह आप कुल 39,180 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे। इससे आपकी बाइक की कुल कीमत 1,91,743 रुपये हो जाएगी।
बाइक की खासियतें भी जान लीजिए...खासियतों की बात करें तो इस बाइक में 225.9 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 20.4 PS की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क देता है। बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ यह बाइक 42.95 kmpl माइलेज का दावा भी करती है। इसमें DRLs, ABS, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
छह वेरिएंट में आती है बाइक टीवीएस की रॉनिन कुल कुल छह वेरिएंट में आती है, जिनकी कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होकर 1.59 लाख रुपये तक जाती है। हम आपको इस मोटरसाइकल के बेस वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल के बारे में जानकारी देंगे, जो लाइटिंग ब्लैक नाम से आता है। नोएडा में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,24,790 रुपये है। आइए जानते हैं 10 हजार डाउन पेमेंट करके यह बाइक खरीदने पर कितनी ईएमआई बनेगी।
इतनी होगी ऑन-रोड कीमत आप अगर इस बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो 1,24,790 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में 12,479 रुपये रोड टैक्स (RTO) और 11,730 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 3,564 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को मिलाने के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,52,563 रुपये हो जाती है।
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्त 10,000 रुपये करके यह बाइक खरीदने पर आपको 1,42,563 रुपये का बैंक से लोन कराना होगा। मान लेते हैं कि बैंक से पांच साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने की किस्त 3,029 रुपये की बनेगी। आपको पांच साल तक हर महीने इतने रुपये की किस्त जमा करनी होगी और इस तरह आप कुल 39,180 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे। इससे आपकी बाइक की कुल कीमत 1,91,743 रुपये हो जाएगी।
बाइक की खासियतें भी जान लीजिए...खासियतों की बात करें तो इस बाइक में 225.9 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 20.4 PS की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क देता है। बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ यह बाइक 42.95 kmpl माइलेज का दावा भी करती है। इसमें DRLs, ABS, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
You may also like
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर आनंद दुबे का तंज, 'पाकिस्तान गरीब और भिखारी देश, हर चीज चुरा लेता है'
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार तय : केशव प्रसाद मौर्य