दिल्ली मेट्रो भारत के राजधानी की लाइफलाइन है। लेकिन जब बात विदेशों की आती है, तो सही मायनों में हम भारतीय भी खुद को वेस्ट से कम आंकने लगते हैं। मगर हर चीज में ऐसा नहीं है, कम से कम मेट्रो के मामले में तो दिल्ली, न्यूयॉर्क जैसे देश से भी आगे है। इंटरनेट पर हाल ही में वायरल एक वीडियो में व्लॉगर ने दिल्ली की मेट्रो और न्यूयॉर्क के मेट्रो की तुलना की है।
जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। दरअसल, दिल्ली बेस्ड व्लॉगर लव सोलंकी रुद्राक्ष न्यूयॉर्क गया होता है, इस दौरान वह वहां की मेट्रो देखते है, जो उसे बड़े ही बुरे हाल में नजर आती है। ऐसे में वह तुरंत उसका वीडियो बनाकर उसकी दिल्ली मेट्रो से तुलना कर डालता है और दिल्ली की मेट्रो को न्यूयॉर्क की मेट्रो से लाख गुना बेहतर बताता हैं।
दिल्ली मेट्रो बेस्ट है…इस वीडियो में दिल्ली बेस्ड व्लॉगर जैसे ही न्यूयॉर्क मेट्रो में घुसता हुए उसे स्टेशन के अंदर एक जगह पर मल पड़ा हुआ दिखता है, उसके बाद वह बताता है कि उसे स्टेशन में फिनाइल की बदबू आ रही है। जब वह मेट्रो में बैठता है तो उसे मेट्रो से आवाजें भी आने लगती है, उसे वहां प्लेटफॉर्म पर पेशाब की बदबू भी आ रही होती है। साथ ही, वहां स्टेशन पर ही उसे सामान बेचने वाली भी मिल जाती है। कुल मिलाकर शख्स को न्यूयॉर्क की मेट्रो, दिल्ली के मुकाबले बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है और वह व्लॉग के अंत में वहां से बाहर आ जाता है। जिसके साथ ही, करीब 40 सेकंड का यह वीडियो खत्म हो जाता है। एक और वीडियो में व्लॉगर ने न्यूयॉर्क मेट्रो के बाहर का नजारा दिखाया है, जिसमें रास्ते पर ही एक आदमी सोया हुआ नजर आता है। इस Reel को Instagram पर @delhi_youtuber ने पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। मैंने हमेशा सोचा था कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन इस मेट्रो की हालत बहुत खराब है। इस Reel को 20 लाख से अधिक व्यूज और 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
मेट्रो पर दिखे चूहें…इसके अलावा शख्स को न्यूयॉर्क मेट्रो पर चूहे घूमते हुए भी नजर आते हैं। इन दोनों ही Reels को इंटरनेट पर लाखों व्यूज मिले है। जबिक कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दिए है। इस Reel के कैप्शन में यूजर ने लिखा- पहले भाग की बहुत सफलता के बाद, मैं दूसरे भाग के साथ आ रहा हूं क्योंकि सबवे में मैं बहुत कुछ शूट कर सकता हूं। मैं यह भी नहीं बता सकता कि मुझे इतने शानदार आउटफिट्स में लोगों को देखना कितना पसंद है। लेकिन जब मैं सांस लेता हूं, तो मुझे पेशाब की बदबू आती है।
इससे तो इंडिया बहुत अच्छा है…
जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। दरअसल, दिल्ली बेस्ड व्लॉगर लव सोलंकी रुद्राक्ष न्यूयॉर्क गया होता है, इस दौरान वह वहां की मेट्रो देखते है, जो उसे बड़े ही बुरे हाल में नजर आती है। ऐसे में वह तुरंत उसका वीडियो बनाकर उसकी दिल्ली मेट्रो से तुलना कर डालता है और दिल्ली की मेट्रो को न्यूयॉर्क की मेट्रो से लाख गुना बेहतर बताता हैं।
दिल्ली मेट्रो बेस्ट है…इस वीडियो में दिल्ली बेस्ड व्लॉगर जैसे ही न्यूयॉर्क मेट्रो में घुसता हुए उसे स्टेशन के अंदर एक जगह पर मल पड़ा हुआ दिखता है, उसके बाद वह बताता है कि उसे स्टेशन में फिनाइल की बदबू आ रही है। जब वह मेट्रो में बैठता है तो उसे मेट्रो से आवाजें भी आने लगती है, उसे वहां प्लेटफॉर्म पर पेशाब की बदबू भी आ रही होती है। साथ ही, वहां स्टेशन पर ही उसे सामान बेचने वाली भी मिल जाती है। कुल मिलाकर शख्स को न्यूयॉर्क की मेट्रो, दिल्ली के मुकाबले बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है और वह व्लॉग के अंत में वहां से बाहर आ जाता है। जिसके साथ ही, करीब 40 सेकंड का यह वीडियो खत्म हो जाता है। एक और वीडियो में व्लॉगर ने न्यूयॉर्क मेट्रो के बाहर का नजारा दिखाया है, जिसमें रास्ते पर ही एक आदमी सोया हुआ नजर आता है।
मेट्रो पर दिखे चूहें…इसके अलावा शख्स को न्यूयॉर्क मेट्रो पर चूहे घूमते हुए भी नजर आते हैं। इन दोनों ही Reels को इंटरनेट पर लाखों व्यूज मिले है। जबिक कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दिए है।
इससे तो इंडिया बहुत अच्छा है…

दिल्ली मेट्रो V/S न्यूयॉर्क मेट्रो की तुलना वाली इस Reel पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अमरीका क्या कहता था ‘क्या हो तुम?’ दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई दिल्ली मेट्रो बेस्ट है। तीसरे यूजर ने कहा कि मैंने पूरे न्यूयॉर्क में यही देखा है। सच में ये नरक जैसा है। चौथे यूजर ने लिखा कि अभी हम सब उनके पोस्ट पर लिखेंगे 'गंध की कल्पना करें।'
You may also like
गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, नाविकों ने किया बचाने का प्रयास
वक्फ संशोधित अधिनियम : मनमानी करने वालों पर लगेगा अंकुश, आएगी पारदर्शिता : दानिश अंसारी
आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हराया, दर्ज की छठी जीत
प्यार के लिए आसिफ बना नरेश और हरिद्वार में गंगा भी नहाया…फिर दिखाया अपना असली चेहरा और कर डाला कांड ι
जन्मदिन की पार्टी के लिए जा रही थी बच्ची, रास्ते से उठा ले गए दरिंदे, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर किया गैंगरेप ι