Next Story
Newszop

Cooler में पानी भरने के लिए नहीं लगेगी बाल्टी-पाइप, शख्स ने ढूंढा ऐसा तगड़ा जुगाड़ की व्यूज मिल गए 3 करोड़ पार

Send Push
गर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। ऐसे में जैसे ही हम घर से बाहर कदम रखते हैं, चिलचिलाती धूप हमें अपने शिकंजे में जकड़ लेती है। इस कड़ी धूप से राहत पाने के लिए लोग अक्सर कूलर का सहारा लेते हैं। कूलर की ठंडी हवा तो सभी को पसंद आती है, लेकिन इसमें पानी भरना किसी टास्क से कम नहीं होता है।

घर में अक्सर ये बहस होती है कि आज कूलर में पानी कौन भरेगा। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने कूलर में पानी भरने का बेहद आसान तरीका बताया है। इस तरीके से अब आपको घंटों तक बाल्टी या पाइप लेकर कूलर में पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कूलर में पानी भरने का अनोखा तरीका image

वीडियो में एक व्यक्ति ने कूलर में बिना मेहनत के पानी भरने के लिए एक स्मार्ट तरीका अपनाया है। उसने कूलर को वॉश बेसिन के पास रखा है, ताकि पानी आसानी से भरा जा सके। इसके लिए उसने एक प्लास्टिक की बोतल ली और उसमें छेद करके उसे वॉश बेसिन के नल में फिट कर दिया।

बोतल के ढक्कन वाले सिरे को खोलकर उसे कूलर के पानी भरने वाले हिस्से की ओर मोड़ दिया। जैसे ही नल खोला जाता है, पानी बोतल से होकर सीधे कूलर में पहुंच जाता है। इस तरीके से बिना किसी मेहनत के कूलर में पानी भरा जाता है।


देखें वायरल वीडियो​फर्श पर पानी न गिरे, इसके लिए कूलर के नीचे एक पायदान भी रखा है। इस जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर @parasram_todkar1412 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो चुका है। इस रील को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 1 मिलियन लाइक्स भी आ चुके हैं।

‘ये टैलेंट इंडिया से बाहर न जाए’ image

इस वायरल हैक को देखकर लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं और वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा, 'ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास।

Loving Newspoint? Download the app now