इन्हीं चुनौतियों को करीब से समझने के लिए दिल्ली के एक शख्स ने अनोखा कदम उठाया। उसने एक दिन के लिए खुद डिलीवरी मैन बनने का फैसला किया, ताकि वो खुद एक्सपीरियंस कर सकें कि ग्राउंड पर डिलीवरी एजेंट्स को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
'छुआछूत सिर्फ जाति तक ही सीमित नहीं है'

दिल्ली के रहने वाले सलमान सलीम जो एक कंपनी में क्रिएटिव हेड हैं। उन्होंने एक दिन के लिए अपनी आरामदायक डेस्क की नौकरी छोड़कर ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट बनने का फैसला किया।
जब सलमान ने डिलीवरी का काम शुरू किया तो उन्हें गर्मी, धूल और ट्रैफिक से लड़ते हुए ऑर्डर पहुंचाने पड़े। लेकिन उन्हें असली तकलीफ मौसम से ज्यादा लोगों के व्यवहार से हुई। उन्होंने महसूस किया कि डिलीवरी करने वालों के साथ समाज में अब भी भेदभाव होता है और ये सिर्फ जाति का नहीं, बल्कि काम और कपड़ों के आधार पर भी होता है।
देखें वायरल पोस्टसलमान ने बताया कि कई हाउसिंग सोसाइटियों में उन्हें मेन लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया। उन्हें सीढ़ियां चढ़ने या सर्विस लिफ्ट इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा, 'डिलीवरी करने वाला भी एक इंसान है। उसके कपड़े, बाइक या ऐप से उसकी इज्जत कम नहीं हो जाती। हर किसी को सम्मान मिलना चाहिए, चाहे वो कोई भी काम करे।' सलमान ने कंपनियों से भी अपील की कि वो अपने डिलीवरी एजेंट्स के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर जागरूकता फैलाए।
लोगों ने भी जताया दुख
सलमान की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने सराहा और कई यूजर्स ने कमेंट करके अपने-अपने अनुभव भी शेयर किए।
किसी ने लिखा, 'ये भेदभाव अब क्साल के आधार पर हो रहा है। पहले जाति थी, अब पेशा है।' एक और यूजर ने कहा, 'ऐसा व्यवहार देखना बहुत दुखद है। जो लोग हमें सुविधाएं देते हैं। उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए।'
You may also like
गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, नाविकों ने किया बचाने का प्रयास
वक्फ संशोधित अधिनियम : मनमानी करने वालों पर लगेगा अंकुश, आएगी पारदर्शिता : दानिश अंसारी
आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हराया, दर्ज की छठी जीत
प्यार के लिए आसिफ बना नरेश और हरिद्वार में गंगा भी नहाया…फिर दिखाया अपना असली चेहरा और कर डाला कांड ι
जन्मदिन की पार्टी के लिए जा रही थी बच्ची, रास्ते से उठा ले गए दरिंदे, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर किया गैंगरेप ι