नई दिल्ली: ऑलराउंडर रोस्टन चेज को वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। कप्तान के तौर पर उनका पहला टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट होगा। चेज ने पिछला यानी 49वां टेस्ट, जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो साल से भी पहले खेला था। उसके बाद से वेस्टइंडीज ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं। चेज ने पहले वेस्टइंडीज का एक वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच में नेतृत्व किया है। बतौर कप्तान रोस्टन चेज की पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज में ही होगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जून से ब्रिजटाउन में उनके घरेलू मैदान पर शुरू होगी। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन चेज के उप-कप्तान होंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए 2025-27 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की पहली श्रृंखला होगी। वेस्टइंडीज के हेड कोच ने रोस्टन चेज को लेकर क्या कहा?वेस्टइंडीज के मुख्य कोच, डैरेन सैमी ने कहा, 'मैं इस नियुक्ति का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। हमारे नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान जीता है, इस भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हैं और उन्होंने वह नेतृत्व क्षमता दिखाई है जिसकी हमें इस टीम को आगे ले जाने के लिए आवश्यकता है। मैं फैंस से उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं - हम कुछ खास बना रहे हैं।" क्रेग ब्रेथवेट थे इससे पहले वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान33 साल के चेज ने क्रेग ब्रैथवेट की जगह ली है, जिन्होंने मार्च में 39 मैचों में कप्तानी करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। वेस्टइंडीज ने उन टेस्ट मैचों में से 10 जीते, 22 हारे और सात ड्रॉ किए। ब्रैथवेट का कार्यकाल एक युवा वेस्टइंडीज टीम के लिए अलग-अलग परिस्थितियों में जीतने के तरीके खोजने और तेज और स्पिन गेंदबाजों के बढ़ते पूल के लिए उल्लेखनीय था। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज का खास प्रदर्शन 2022 में इंग्लैंड पर 1-0 की घरेलू सीरीज जीतना, जनवरी 2024 में गाबा टेस्ट जीतना और जनवरी 2025 में ब्रैथवेट की कप्तानी में आखिरी सीरीज पाकिस्तान में 1-1 से ड्रॉ कराना है।
You may also like
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की बढ़ी मुश्किलें, 28 जुलाई को सैफ से लेकर तब्बू की हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
अजय देवगन की 'रेड 2' की कमाई में गिरावट, क्या पहुंचेगी 150 करोड़ के आंकड़े तक?
Love Rashifal 17 May : साध्य-शुभ योग में आज कैसा रहेगा मेष से मीन तक सभी राशियों का प्रेम जीवन? जानें विस्तार से
Foreign Currency Reserve: एक सप्ताह के ब्रेक के बाद फिर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार तो झूम गया!
धड़कनों को समझें और जान की चुनौतियों को दें मात