'बिग बॉस ओटीटी 3' में यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर फिर से खबरों में हैं। दरअसल तीन बच्चों की मां पायल मलिक 15 साल बाद नैचुरली कंसीव कर रही हैं और इसे लेकर परिवार बेहद खुश है। हालांकि, अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पायल बेतहाशा रोती-धोती दिख रही हैं।
पहली नजर में तो ये वीडियो उनके फैन्स को परेशान कर रहा है। इसी वीडियो में कृतिका बता रही हैं कि पायल को हुआ क्या है, वो क्यों इस तरह से रो रही हैं।
'मुझे बता क्या हुआ, मूड खराब है तो रो मत न'वीडियो में पायल लगातार रो रही हैं। इसपर अरमान कहते हैं, 'मुझे बता क्या हुआ, मूड खराब है तो रो मत न, अंदर बच्चे पर फर्क पड़ेगा।' इसपर अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका कहती हैं, 'डॉक्टर ने कहा था कि तीसरी महीना होते ही मूड स्विंग्स होंगे और अंदर से घबराहट होगी, रोना आएगा। तो उसको वो हो रहा हैृ।'
पायल कहती हैं- मैं तो आपको बताने के लिए ही आई थीअरमान कहते हैं, 'मैं डर गया कि पता नहीं क्या हो गया।' पायल कहती हैं- मैं तो आपको बताने के लिए ही आई थी। फिर अरमान पूछते हैं- मुझे बता क्या खाना है, पोहा खाएगी? चाय पीएगी? दूध पीएगी? क्या दिल कर रहा है...इसपर वो कहती हैं- पता नहीं क्या, मुझे लगा भूख लग रही है। पायल पूछती हैं- चीला या ब्रेड पकौड़ा खाएगी? अरमान पूछते हैं- क्या दिल कर रहा है, इसपर वो फिर कहती हैं- पता ही नहीं चल रहा। फिर अरमान पूछते हैं- मूवी दिखाने ले चलूं? मूवी देखेगी मेरे साथ? इसपर वो तैयार हो जाती हैं।
अरमान ने कही- मूवी देखने की बातअरमान कहते हैं, 'मैं नहा कर आता हूं, फिर हम दोनों मूवी देखने चलेंगे।' पायल कहती हैं- मैं अभी बुक कर देती हूं। वो कहती हैं- पायल पूरी रात जागी हैं। फिर अरमान से वो कहती है- भूख लग रही है लेकिन कुछ खाया नहीं जा रहा। अरमान कहते हैं- तो तू रोएगी? रोया मत कर, जो तुझे चाहिए तू बता..चांद तारे छोड़कर सब ला दूंगा।'
पायल पहले से तीन बच्चों चीकू, अयान और तूबा की मांबता दें कि अरमान के गर पांचवीं बार किलकारी गूंजने वाली है। वीडियो शेयर कर पायल ने बताया था कि करीब 15 साल बाद उन्हें एक ऐसी खुशी मिली है, जिसका उन्हें काफी समय से इंतजार था। पायल पहले से तीन बच्चों चीकू, अयान और तूबा की मां हैं। उनके तीनों बच्चे IVF की मदद से हुए हैं। व्लॉग में अरमान मलिक ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि पायल नेचुरली कंसीव कर रही हैं, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।
पहली नजर में तो ये वीडियो उनके फैन्स को परेशान कर रहा है। इसी वीडियो में कृतिका बता रही हैं कि पायल को हुआ क्या है, वो क्यों इस तरह से रो रही हैं।
'मुझे बता क्या हुआ, मूड खराब है तो रो मत न'वीडियो में पायल लगातार रो रही हैं। इसपर अरमान कहते हैं, 'मुझे बता क्या हुआ, मूड खराब है तो रो मत न, अंदर बच्चे पर फर्क पड़ेगा।' इसपर अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका कहती हैं, 'डॉक्टर ने कहा था कि तीसरी महीना होते ही मूड स्विंग्स होंगे और अंदर से घबराहट होगी, रोना आएगा। तो उसको वो हो रहा हैृ।'
पायल कहती हैं- मैं तो आपको बताने के लिए ही आई थीअरमान कहते हैं, 'मैं डर गया कि पता नहीं क्या हो गया।' पायल कहती हैं- मैं तो आपको बताने के लिए ही आई थी। फिर अरमान पूछते हैं- मुझे बता क्या खाना है, पोहा खाएगी? चाय पीएगी? दूध पीएगी? क्या दिल कर रहा है...इसपर वो कहती हैं- पता नहीं क्या, मुझे लगा भूख लग रही है। पायल पूछती हैं- चीला या ब्रेड पकौड़ा खाएगी? अरमान पूछते हैं- क्या दिल कर रहा है, इसपर वो फिर कहती हैं- पता ही नहीं चल रहा। फिर अरमान पूछते हैं- मूवी दिखाने ले चलूं? मूवी देखेगी मेरे साथ? इसपर वो तैयार हो जाती हैं।
अरमान ने कही- मूवी देखने की बातअरमान कहते हैं, 'मैं नहा कर आता हूं, फिर हम दोनों मूवी देखने चलेंगे।' पायल कहती हैं- मैं अभी बुक कर देती हूं। वो कहती हैं- पायल पूरी रात जागी हैं। फिर अरमान से वो कहती है- भूख लग रही है लेकिन कुछ खाया नहीं जा रहा। अरमान कहते हैं- तो तू रोएगी? रोया मत कर, जो तुझे चाहिए तू बता..चांद तारे छोड़कर सब ला दूंगा।'
पायल पहले से तीन बच्चों चीकू, अयान और तूबा की मांबता दें कि अरमान के गर पांचवीं बार किलकारी गूंजने वाली है। वीडियो शेयर कर पायल ने बताया था कि करीब 15 साल बाद उन्हें एक ऐसी खुशी मिली है, जिसका उन्हें काफी समय से इंतजार था। पायल पहले से तीन बच्चों चीकू, अयान और तूबा की मां हैं। उनके तीनों बच्चे IVF की मदद से हुए हैं। व्लॉग में अरमान मलिक ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि पायल नेचुरली कंसीव कर रही हैं, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।
You may also like
हरिद्वार नकल प्रकरण में दो निलंबित : सीएम धामी बोले, एक-एक नकल माफिया को सजा देंगे
लक्ष्मणराव किर्लोस्कर: भारत का पहला हल बनाकर कृषि क्षेत्र को दिया नया आकार
जीएसटी रिफॉर्म सरकार का दिखावटी कदम, नहीं मिलेगा जनता को फायदा: अखिलेश यादव
नाले में तेज बहाव के बीच फंसी कार, देखते ही देखते हो गई गायब, हादसे का खतरनाक video वायरल
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू