सिडनी: टीम इंडिया ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच जोरदार परफॉर्मेंस के साथ जीत लिया है। इस जीत के सूत्रधार रहे टीम के सबसे दिग्गज प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली। रोहित शर्मा ने 125 गेंद में नॉटआउट 121 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि पहले दोनों मैच में डक पर आउट हुए विराट कोहली ने 81 गेंद में नॉटआउट 74 रन की शानदार खेल दिखाया। दोनों धुरंधरों ने 168 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए की, जो दोनों बल्लेबाजों के बीच में वनडे क्रिकेट में 19वीं शतकीय पार्टनरशिप थी और अब वे सबसे ज्यादा 100+ रन क पार्टनरशिप के रिकॉर्ड में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब केवल वनडे मैचों में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस 50 ओवर फॉर्मेट में भी दोनों के फ्यूचर पर संशय के बादल तैर रहे हैं, क्योंकि चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर फोकस करने की बात कह चुके हैं। इसके बावजूद दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया में दिखा दिया है कि उन्हें टीम से हटाना आसान नहीं होने जा रहा है। हालांकि दोनों की राह में सबसे बड़ी बाधा केवल वनडे मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा होना है, जो अब पहले से बेहद कम आयोजित हो रहे हैं। करीब 8 महीने बाद टीम इंडिया में वापस लौटे दोनों दिग्गज अब अगली बार नीली जर्सी में मैदान के बीच में कब दिखाई देंगे, क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं।
टीम इंडिया में दो एंट्री के बीच बदल गया है उम्र का नंबरऑस्ट्रेलिया जाने से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। इसके करीब 8 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ है। इस दौरान 37 साल के रोहित शर्मा 38 साल के हो गए, जबकि 36 साल के विराट कोहली भी अगले महीने 5 नवंबर को 37 साल के हो जाएंगे। फैंस को डर है कि अब अगली बार दोनों टीम इंडिया की जर्सी में जब दिखाई देंगे तो उनकी उम्र का नंबर ना जाने और कितना आगे बढ़ चुका होगा? खैर आपको बता दें कि फिलहाल दोनों ही प्लेयर जल्द टीम इंडिया का हिस्सा बनते हुए नहीं दिखने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी टीम इंडिया, विराट-रोहित लौटेंगे वापसदरअसल टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया टूर रोहित और कोहली के लिए सिडनी वनडे के साथ ही खत्म हो गया है, क्योंकि दोनों ही टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉयड का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया 29 अक्तूबर से टी20 मैचों में शिरकत करेगी, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे। वनडे टीम के जो मेंबर टी20 टीम इंडिया में भी शामिल हैं, वे वहीं रुकेंगे और बाकी वापस लौट आएंगे। लौटने वाले प्लेयर्स में RO-KO का भी नाम शामिल है। इसके बाद टीम इंडिया वापस भारत लौटने पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज में भाग लेगी, जो 26 नवंबर तक खत्म होगी। इसमें भी रोहित और विराट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
अब विराट-रोहित दिखेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मेंटेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसके मैच रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में आयोजित होंगे। इस सीरीज में फिर से विराट और रोहित एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे। इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ आयोजित की गई वनडे सीरीज के बाद दोनों दिग्गजों का अपनी धरती पर नीली जर्सी में खेलने का यह पहला मौका होगा।
टीम इंडिया में दो एंट्री के बीच बदल गया है उम्र का नंबरऑस्ट्रेलिया जाने से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। इसके करीब 8 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ है। इस दौरान 37 साल के रोहित शर्मा 38 साल के हो गए, जबकि 36 साल के विराट कोहली भी अगले महीने 5 नवंबर को 37 साल के हो जाएंगे। फैंस को डर है कि अब अगली बार दोनों टीम इंडिया की जर्सी में जब दिखाई देंगे तो उनकी उम्र का नंबर ना जाने और कितना आगे बढ़ चुका होगा? खैर आपको बता दें कि फिलहाल दोनों ही प्लेयर जल्द टीम इंडिया का हिस्सा बनते हुए नहीं दिखने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी टीम इंडिया, विराट-रोहित लौटेंगे वापसदरअसल टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया टूर रोहित और कोहली के लिए सिडनी वनडे के साथ ही खत्म हो गया है, क्योंकि दोनों ही टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉयड का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया 29 अक्तूबर से टी20 मैचों में शिरकत करेगी, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे। वनडे टीम के जो मेंबर टी20 टीम इंडिया में भी शामिल हैं, वे वहीं रुकेंगे और बाकी वापस लौट आएंगे। लौटने वाले प्लेयर्स में RO-KO का भी नाम शामिल है। इसके बाद टीम इंडिया वापस भारत लौटने पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज में भाग लेगी, जो 26 नवंबर तक खत्म होगी। इसमें भी रोहित और विराट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
अब विराट-रोहित दिखेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मेंटेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसके मैच रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में आयोजित होंगे। इस सीरीज में फिर से विराट और रोहित एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे। इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ आयोजित की गई वनडे सीरीज के बाद दोनों दिग्गजों का अपनी धरती पर नीली जर्सी में खेलने का यह पहला मौका होगा।
You may also like

...तो सभी बिल फाड़ दिए जाएंगे, जिसमें वक्फ भी शामिल! RJD MLC कारी सोहैब के बयान पर BJP की मोर्चेबंदी

18 वर्षीय छात्रा की हत्या: परिवार की इज्जत के नाम पर ऑनर किलिंग का मामला

कश्मीर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को दी जाएगी श्रद्धांजलि!

31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी में दिखेगी सरदार पटेल की झलक

यात्रियों की सुविधा हेतु पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच




