उज्जैन: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस अब विजयवर्गीय से माफी की मांग कर रही है। एक महिला नेता तो चेतावनी भी दे दी है। अगर विजयवर्गीय माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके घर चूड़ी भेंट करेंगी।
उज्जैन में कांग्रेस की महिला नेत्री नूरी खान ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस रखी थी। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग महिलाओं को उपभोग की वस्तु समझते हैं। उन्होंने ने बीजेपी के नेताओं को महिला विरोधी बताया है।
चूड़ी भेंट करने का दिया अल्टीमेटम
नूरी खान ने बीजेपी के नेता धाकड़ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कभी हाईवे पर गंदी फिल्म बनाते हैं तो कभी खिलाड़ियों से दुष्कर्म करते हैं। मंत्री विजयवर्गीय ने नवरात्रि में भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर आक्षेप लगाया है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो घर जाकर चूड़ी भेंट करेंगे।
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को बताया महिला विरोधी
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार में महिला अपराध के आंकड़ों का 5 पेज का चिट्ठा भी पत्रकारों को सौंप दिया। इसमें कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सीएम ने खुद विधानसभा में स्वीकार किया था कि प्रदेश में रोज दुष्कर्म की 20 घटनाएं होती हैं।
क्या था पूरा मामला, जिसका हो रहा है विरोध
बता दें कि दो पहले नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल-प्रियंका को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भाई-बहन चौराहे पर चुंबन करते हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। एक कांग्रेस विधायक महेश परमार ने तो कैलाश विजयवर्गीय की तुलना रावण से की है।
उज्जैन में कांग्रेस की महिला नेत्री नूरी खान ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस रखी थी। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग महिलाओं को उपभोग की वस्तु समझते हैं। उन्होंने ने बीजेपी के नेताओं को महिला विरोधी बताया है।
चूड़ी भेंट करने का दिया अल्टीमेटम
नूरी खान ने बीजेपी के नेता धाकड़ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कभी हाईवे पर गंदी फिल्म बनाते हैं तो कभी खिलाड़ियों से दुष्कर्म करते हैं। मंत्री विजयवर्गीय ने नवरात्रि में भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर आक्षेप लगाया है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो घर जाकर चूड़ी भेंट करेंगे।
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को बताया महिला विरोधी
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार में महिला अपराध के आंकड़ों का 5 पेज का चिट्ठा भी पत्रकारों को सौंप दिया। इसमें कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सीएम ने खुद विधानसभा में स्वीकार किया था कि प्रदेश में रोज दुष्कर्म की 20 घटनाएं होती हैं।
क्या था पूरा मामला, जिसका हो रहा है विरोध
बता दें कि दो पहले नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल-प्रियंका को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भाई-बहन चौराहे पर चुंबन करते हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। एक कांग्रेस विधायक महेश परमार ने तो कैलाश विजयवर्गीय की तुलना रावण से की है।
You may also like
पाकिस्तान को यही सजा मिलनी थी...जसप्रीत बुमराह के प्लेन सेलिब्रेशन पर बोले किरेन रिजिजू
माओवादियों के ख़िलाफ़ मोर्चे पर तैनात डीआरजी का आँखों देखा हाल और आदिवासियों की आपबीती- ग्राउंड रिपोर्ट
करूर भगदड़: घायलों की सूची जारी, सरकारी अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
UP बोर्ड परीक्षा 2026 में एआई का उपयोग: धोखाधड़ी रोकने के लिए नई तकनीकें
एडेड स्कूलों में शिक्षकों की फर्ज़ी नियुक्तियां, 48 पर केस