पटना: बिहार की राजधानी पटना पहली बार एक भव्य एयर शो की मेजबानी करने जा रही है। यह आयोजन 22 और 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ के किनारे गंगा नदी के तट पर होगा, जहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और एरोबैटिक टीमें शौर्य का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम के जरिए भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर कुंवर सिंह को शौर्य दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज सोमवार को भारतीय वायुसेना की टीम 'सूर्य किरण' पटना पहुंच गई। पटना में 'सूर्य किरण' ने ट्रायल में एयर शो का ट्रेलर दिखाया। अब कल यानी 22 अप्रैल से पूरी 'पिक्चर' चलेगी। एयर शो के लिए रूडी ने जताया पीएम-सीएम का आभारबिहार भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस आयोजन की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब आज़ादी के बाद बिहार की धरती पर वायुसेना के माध्यम से वीर कुंवर सिंह को हवाई सलामी दी जा रही है। वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ पैराग्लाइडिंगरूडी ने बताया कि एयर शो में आकाशगंगा टीम के पेरा ग्लाइडर वीर कुंवर सिंह की बड़ी तस्वीर और तिरंगे के साथ आसमान से उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यह दृश्य पहली बार बिहार की जनता को देखने को मिलेगा। सोमवार को विमानों की जांच की गई और मंगलवार को शो का रिहर्सल होगा। शो के पीछे सांसद की निजी प्रेरणा, नीतीश-सम्राट चौधरी की भी अहम भूमिकाराजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस शो में उनकी व्यक्तिगत भूमिका सीमित है, लेकिन वे इस आयोजन को बिहार लाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। खुद एक पायलट रह चुके रूडी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की सक्रिय भागीदारी से इसे संभव किया। ट्रैफिक प्लान में बदलाव, सभ्यता द्वार के पास होगा आयोजन स्थलएयर शो के आयोजन को देखते हुए पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आयोजन स्थल सभ्यता द्वार के पास, गंगा नदी के तट पर चिह्नित किया गया है। शो की फुल ड्रेस रिहर्सल 22 अप्रैल को की जाएगी। सूर्य किरण एरोबैटिक टीम 21 अप्रैल को पटना पहुंच चुकी है और अंतिम तैयारियों में जुटी है। पत्रकारों और जनता का भी जताया आभाररूडी ने इस आयोजन को भव्य रूप देने में सहयोग के लिए बिहार की जनता और पत्रकारों का आभार जताया, जो शौर्य दिवस की इस गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
You may also like
सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा, भाजपा ने ली चुटकी
राजस्थान पुलिस की गुंडागर्दी! ढाबा मालिक से मारपीट, वीडियो डिलीट कर किए सबूत मिटाने के प्रयास, अब 5 सस्पेंड
RAS मुक्ता राव क्या होगी अरेस्ट ? पत्नी के भावुक वीडियो के बाद आया पुलिस का रिएक्शन
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन ι
HBO के The Last of Us सीजन 2 का दूसरा एपिसोड: जोएल की मौत ने दर्शकों को किया भावुक