Next Story
Newszop

मराठी बोलो तभी पैसा देंगे...मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ कपल ने की शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो

Send Push
मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में हिंदी भाषियों को निशाना बनाए जाने की कई घटनाओं के बाद एक बार फिर से भाषा विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया कि डिलीवरी बॉय को मराठी बोलनी नहीं आती थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले दिनों जब मुंबई में राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने मराठी नहीं बोलने पर उपद्रव शुरू किया था तब सीएम फडणवीस ने कड़ी नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि मराठी सभी को बोलनी चाहिए लेकिन वह मुंबई और महाराष्ट्र में गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा। पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगीये ताजा विवाद मुंबई के भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग में डोमिनोज़ पिज्जा के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे को सोमवार रात कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया कि रोहित को मराठी बोलनी नहीं आती थी। कस्टमर ने कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी। एक मिनट चार सेकेंड के वीडियो में ऑर्डर प्लेस करने वाले पैसे देने से मना कर देते हैं। जब डिलीवरी बॉय विरोध करता है तो वह कहते हैं ऑर्डर खराब है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा मराठी बोलने के विवश करने और पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ भाषा विवाद करने पर तीखी आलोचना भी हो रही है। सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय के साथ दुर्व्यवहार करने वालों की निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं में यूजर्स ने लिखा है कि इन्हें नहीं पता है कि गरीब कैसे दो रुपये कमाता है? भांडुप पुलिस ने अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया साझा नहीं की है। इससे पहले राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने मराठी बोलने से मना करने पर कुछ हिंदीभाषी लोगों की पिटाई भी की थी।
Loving Newspoint? Download the app now