अगली ख़बर
Newszop

बेटा मानसिक रोगी था, राजनीति विरोधी रच रहे साजिश- पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा घिनौने आरोपों पर बोले

Send Push
सहारनपुर: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्‍मद मुस्‍तफा ने अपने पैतृक गांव हरड़ाखेड़ी में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इसमें उन्‍होंने अपने बेटे अकील के वायरल वीडियो से उपजे सवालों और आरोपों पर अपना पक्ष रखा। उनका कहना था कि इस पूरे विवाद के पीछे उनके राजनीतिक विरोधियों की साजिश है। बेटा अकील मानसिक रोगी था, उसने अपने दूसरे वीडियो में अपनी गलती मानी है। उन्‍होंने कहा, मामले की एसआईटी जांच से सच बाहर आएगा।

पूर्व डीजीपी के बेटे अकील की मौत हाल ही में पंचकूला स्थित उनके निवास पर हुई थी। मौत की वजह दवाओं की ओवरडोज बताई गई थी। लेकिन इसके बाद उसका एक पुराना वीडियो सामने आया जिसमें उसने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसने यहां तक कहा कि उसके पिता और उसकी पत्‍नी के बीच अवैध संबंध थे। वे लोग से मारने की साजिश तक रच रहे थे।

ऐसे में पूर्व डीजीपी के पड़ोसी शमसुद्दीन ने भी इन आरोपों की पुष्टि करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पूर्व डीजीपी, उनकी पत्‍नी, बेटी और बहू के खिलाफ पुलिस केस बना। इस पर मोहम्‍मद मुस्‍तफा का कहना था कि शमसुद्दीन के पीछे बहुत बड़ा राजनीतिक सपोर्ट है। मेरे साथ इसी राजनीति के तहत घटिया हरकत की गई।

अपने बेटे के बर्ताव के बारे में उन्‍होंने कहा, मेरा बेटा साइकोटिक था। वह कुछ भी कर देता था। कुछ भी कर सकता था। वह रात में जागता था, दिन में सोता था। इस वीडियो के बाद उसने एक दूसरा वीडियो भी इंटरनेट पर डाला था। उसमें पिछले वीडियो के लिए उसने माफी भी मांगी थी।

अपनी बहू के बारे में उन्‍होंने कहा, मेरी बहू मेरी बेटी है। अल्‍लाह ऐसी बेटी सभी को दे। बेटे ने अपने वीडियो में जिस डायरी की चर्चा की है। हम वह डायरी पुलिस को सौंप देंगे ताकि यह मामला पूरी तरह साफ हो जाए।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें