नई दिल्लीः दुकानदार की विदेश में रहने वाले जीजा से फेसबुक पर अक्सर बात होती थी। एक दिन उनकी फोटो लगी अन्य आईडी से मेसेज आया। आम बातचीत करने के बाद 2 लाख 20 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाने की स्लिप भेजी। वीजा समेत अन्य काम करवाने के लिए एक शख्स से बात करने और उसे पैसे भेजने को कह दिया।
ठग ने कैसे की जालसाजी
जीजा के कहने के मुताबिक उस नंबर पर बात की, जिसने क्यूआर कोड भेजे। दुकानदार ने 11 बार में एक लाख 90 हजार ट्रांसफर कर दिए। पैसे की डिमांड बढ़ती रही तो उन्हें शक हुआ। जीजा से कॉल किया तो ठगी का खुलासा हो गया। जीजा की फोटो लगी आईडी से अकाउंट नंबर मांगा गया था इरफान खान (37) परिवार समेत गाजीपुर गांव में रहते हैं। गाजियाबाद में बेकरी चलाते हैं। उनके जीजा दुबई में रहते हैं।
फेसबुक पर आया मैसेज
एक दिन फेसबुक पर जीजा की फोटो लगी आईडी से मेसेज आया कि अकाउंट नंबर भेजो। वीजा समेत अन्य कामों के लिए पैसे भिजवाने की बात कही तो उन्होंने अकाउंट नंबर भेज दिया। उनके अकाउंट में 2 लाख 20 हजार 700 रुपये ट्रांसफर किए जाने की स्लिप भेज दी। एक फोन नंबर भेज बात करने को कहा। उस शख्स ने वट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजने और उस पर पैसा ट्रांसफर करने की हिदायत दी। अलग-अलग क्यूआर कोड के जरिए एक लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
और रुपयों की डिमांड की तो होने लगा शक
इरफान के अनुसार, उस शख्स को कॉल किया और काम के बारे में पूछताछ की तो वह और पैसे की डिमांड करने लगा। इस पर उन्हें शक होने लगा। तुरंत अपने जीजा को वट्सऐप कॉल किया और सारा किस्सा बयां कर दिया। जीजा ने खुलासा किया कि उन्होंने तो किसी को पैसे भेजने को नहीं कहा था। यह भी बताया कि उनके फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी आइडी बनाई गई है, जिसके जरिए जानकारों से पैसा मांगा जा रहा है।
ठग ने कैसे की जालसाजी
जीजा के कहने के मुताबिक उस नंबर पर बात की, जिसने क्यूआर कोड भेजे। दुकानदार ने 11 बार में एक लाख 90 हजार ट्रांसफर कर दिए। पैसे की डिमांड बढ़ती रही तो उन्हें शक हुआ। जीजा से कॉल किया तो ठगी का खुलासा हो गया। जीजा की फोटो लगी आईडी से अकाउंट नंबर मांगा गया था इरफान खान (37) परिवार समेत गाजीपुर गांव में रहते हैं। गाजियाबाद में बेकरी चलाते हैं। उनके जीजा दुबई में रहते हैं।
फेसबुक पर आया मैसेज
एक दिन फेसबुक पर जीजा की फोटो लगी आईडी से मेसेज आया कि अकाउंट नंबर भेजो। वीजा समेत अन्य कामों के लिए पैसे भिजवाने की बात कही तो उन्होंने अकाउंट नंबर भेज दिया। उनके अकाउंट में 2 लाख 20 हजार 700 रुपये ट्रांसफर किए जाने की स्लिप भेज दी। एक फोन नंबर भेज बात करने को कहा। उस शख्स ने वट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजने और उस पर पैसा ट्रांसफर करने की हिदायत दी। अलग-अलग क्यूआर कोड के जरिए एक लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
और रुपयों की डिमांड की तो होने लगा शक
इरफान के अनुसार, उस शख्स को कॉल किया और काम के बारे में पूछताछ की तो वह और पैसे की डिमांड करने लगा। इस पर उन्हें शक होने लगा। तुरंत अपने जीजा को वट्सऐप कॉल किया और सारा किस्सा बयां कर दिया। जीजा ने खुलासा किया कि उन्होंने तो किसी को पैसे भेजने को नहीं कहा था। यह भी बताया कि उनके फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी आइडी बनाई गई है, जिसके जरिए जानकारों से पैसा मांगा जा रहा है।
You may also like

'इंसाफ के घर देर है, पर अंधेर नहीं, सोनम वांगचुक का भरोसा अटल, सत्य की जीत होगी', पर्यावरण कार्यकर्ता की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने और क्या कहा?

सोने और चांदी में इस हफ्ते बड़ी गिरावट, कीमतें करीब 22,000 रुपए तक घटीं

स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे` जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे

बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, अलीगढ़ में डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने ली तलाशी

छात्रों सहित विद्यालय स्टाफ को दिया आपदा का प्रशिक्षण




