रायपुर: बिलासपुर में दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर वाले पूजा कर रहे थे, उस दौरान दस वर्षीय मासूम बच्ची खेलते-खेलते अचानक फिसल कर गिर गई। गिरते समय उसकी आंख में पूजा करने वाली घंटी घुस गईं, जो सीधे आंख को चीरते हुए दिमाग में घुस गईं। गंभीर हालत में बच्ची को देर रात सिम्स लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की विशेष टीम उसका इलाज कर रही है।
खेलते-खेलते आंख में घुसी पूजा की घंटी
मस्तूरी निवासी दीपक सिंह अपने परिवार के साथ 20 अक्टूबर की रात पूजा कर रहे थे। जहां पर उनकी दस साल की बेटी काव्या सिंह खेल रही थी। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और गिरने पर नीचे रखी पूजा करने वाली घंटी उसकी आंख में धंस गईं। देखते ही देखते दिवाली की खुशी गमगीन हो गईं और घर में हड़कंप मच गया।
बच्ची को अस्पताल लेकर भागे परिजन
बच्ची की हालत देखकर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। उसे नजदीक के अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया। सिम्स में उसकी हालत को देखते हुए तत्काल इलाज करते हुए एम्स रायपुर भेजा गया। एक्सपर्ट सर्जन की निगरानी में सर्जरी कर घंटी को निकाला गया है। हालांकि घंटी का सिरा मस्तिष्क तक पहुंच गया था, जिससे दिमाग़ पर असर पड़ा है, साथ ही एक आंख ख़राब हो चुकी है, जिसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
खेलते-खेलते आंख में घुसी पूजा की घंटी
मस्तूरी निवासी दीपक सिंह अपने परिवार के साथ 20 अक्टूबर की रात पूजा कर रहे थे। जहां पर उनकी दस साल की बेटी काव्या सिंह खेल रही थी। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और गिरने पर नीचे रखी पूजा करने वाली घंटी उसकी आंख में धंस गईं। देखते ही देखते दिवाली की खुशी गमगीन हो गईं और घर में हड़कंप मच गया।
बच्ची को अस्पताल लेकर भागे परिजन
बच्ची की हालत देखकर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। उसे नजदीक के अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया। सिम्स में उसकी हालत को देखते हुए तत्काल इलाज करते हुए एम्स रायपुर भेजा गया। एक्सपर्ट सर्जन की निगरानी में सर्जरी कर घंटी को निकाला गया है। हालांकि घंटी का सिरा मस्तिष्क तक पहुंच गया था, जिससे दिमाग़ पर असर पड़ा है, साथ ही एक आंख ख़राब हो चुकी है, जिसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
You may also like
छठ घाटों की तैयारी जोर पर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने व्रतियों के लिए किए विशेष इंतजाम
लड़कियों के लिए धमाकेदार ऑफर! सरकार दे रही फ्री स्कूटी, जल्दी जानें कैसे पाएं ये तोहफा
रूस-चीन ने पश्चिम में फैलाया 'कातिल हसीनाओं' का जाल, अमेरिकी इंजीनियर्स को कर रहीं हनीट्रैप, जानें कैसे बनाती हैं निशाना
हरारे टेस्ट में पारी से हार के बाद अफगानिस्तान पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन जाएंगे` पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद