चेन्नै : तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है। इस घटना को लेकर बीजेपी नेता उमा आनंदन ने मद्रास हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग की थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट के मदुरै बेंच जाने का निर्देश दिया। बीजेपी नेता ने अपनी याचिका में अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
टीवीके नेता की जमानत याचिका भी खारिज
जस्टिस एन. सेंथिलकुमार ने इसी मामले में टीवीके के जिला सचिव एन. सतीश कुमार से जुड़ी अग्रिम जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया। जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने पार्टी के भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रहने पर सवाल उठाए। कोर्ट ने समर्थकों के अनियंत्रित व्यवहार की ओर भी इशारा किया। एक्टर विजय के रोड शो के दौरान टीवीके के समर्थकों ने तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। पुलिस ने इस घटना में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पार्टी सदस्यों के खिलाफ 9 एफआईआर दर्ज की हैं। जिसमें टीवीके के जिला सचिव भी शामिल हैं।
सीएम स्टालिन ने बीजेपी पर साधा निशाना
करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ में कुल 41 लोगों की जान चली गई थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बीजेपी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना की। सीएम स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पहले की आपदाओं के दौरान तमिलनाडु को नजरअंदाज किया था। लेकिन जब करूर में भगदड़ हुई तो केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण तुरंत करूर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि जब तमिलनाडु में तीन बड़ी आपदाएं आईं, जिनसे हजारों लोग प्रभावित हुए, तब केंद्रीय वित्त मंत्री ने न तो दौरा किया और न ही तमिलनाडु को कोई फंड दिया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी ने मणिपुर दंगों, गुजरात की घटनाओं या फिर कुंभ मेले में हुई मौतों के लिए कोई जांच आयोग नहीं भेजा। लेकिन वे करूर में जांच के लिए एक टीम भेजे हैं। सीएम स्टालिन ने कहा कि बीजेपी को तमिलनाडु के लोगों की चिंता नहीं है। वे अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की वजह से ये कर रहे हैं।
You may also like
अमेठी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चार बहनों के इकलौते भाई की मौत
संगठन सृजन की बैठक में भाग लेने के लिए सुखदेव राजस्थान रवाना
श्याम मंदिर में भक्ति भाव से मनी पंपाकुशी एकादशी
भोपालः वन विहार में बच्चों ने किए विभिन्न प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियों के दर्शन
मप्रः कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर को, दिशा निर्देश जारी