दिलजीत दोसांझ हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के नए एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते नजर आए। एक स्टार बनने से पहले के अपने शुरुआती संघर्षों से लेकर अपने पिता के साथ रिश्ते की बात करते हुए, दिलजीत ने अपने सफर के बारे में खुलकर बात की।
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, अमिताभ ने दिलजीत दोसांझ से उनके बचपन के बारे में पूछा। दिलजीत ने याद करते हुए कहा, 'बचपन ठीक-ठाक था। पढ़ाई में ठीक-ठाक था। संगीत का शौक था। जब मैं 10-11 साल का था, तो मेरे माता-पिता ने मुझे मेरे मामा के घर भेज दिया। उन्होंने मुझसे पूछे बिना ही भेज दिया। मुझे लगा कि वे मुझसे सलाह लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। काश, बच्चों से ही पूछ लिया जाता। एक रिश्तेदार ने तो मेरे पिताजी को मुझसे पूछने की सलाह भी दी, लेकिन उन्होंने कहा, 'पूछने से क्या होगा? उसे वहीं ले चलो।' मुझे बहुत बुरा लगता था। और उस जमाने में फोन तो होते ही नहीं थे, तो मैं उनसे 3-4 महीने बाद मिलता था।'
दिलजीत के पिता की सरकारी नौकरीअपने पिता के बारे में बात करते हुए, दिलजीत ने कहा, 'मेरे पिता सरकारी नौकरी में थे। वो रोडवेज में टिकट चेकर का काम करते थे। यही उनका काम था। वो एक संत की तरह थे। वो बहुत ही सामान्य जीवन जीते थे। उनकी ज्यादा इच्छाएं नहीं थीं, बस एक साइकिल थी और उन्हें आम बहुत पसंद थे। और उन्होंने एक बार मुझसे कहा था, ‘बेटा, तुम्हें खाने को रोटी मिलेगी, रहने को घर मिलेगा, बाकी जो जिंदगी में करना चाहे वो खुद से कर सकते हो।’ मैं उनसे और क्या मांग सकता था? मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।'
दिलजीत को मिलते थे 2000 रुपयेदिलजीत ने अपने करियर की साधारण शुरुआत के बारे में भी बताया, 'मेरा पहला एल्बम रिलीज होने के बाद कोई मुझे बुक करने आया। उनके घर पर एक जन्मदिन की पार्टी थी, तो हमने वहां परफॉर्म किया। उसके बाद पैसे आने लगे और अच्छा लगा, क्योंकि मेरे पिताजी की तनख्वाह महीने की दूसरी या तीसरी तारीख तक खत्म हो जाती थी। तो लगा कि इस काम से अच्छी कमाई हो रही है। भगवान की मेहरबानी रही। उसके बाद जो भी हमारे ऑफिस आया, हमने उसे कभी खाली हाथ नहीं जाने दिया। चाहे शादी हो, जन्मदिन हो या कोई भी फंक्शन, हमने परफॉर्म किया। हमने 2,000 रुपये में परफॉर्म करना शुरू किया और कई वेडिंग शो किए।'
अमिताभ ने सुनाई माता-पिता की कहानीदिलजीत के बचपन के किस्से सुनकर, अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता की प्रेम कहानी का एक भावुक किस्सा भी सुनाया, जो सिर्फ एक दिन में शुरू हुआ था। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे उनके माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन, कुछ ही घंटों में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। अमिताभ ने कहा, 'मेरे पिताजी नए साल के जश्न के लिए कुछ दोस्तों से मिलने गए थे, जो मेरी मां के रिश्तेदार भी थे। रात के खाने के बाद सभी ने पिताजी से उनकी कुछ रचनाएं सुनाने के लिए कहा, लेकिन उनके शुरू करने से पहले ही उनके दोस्त ने मेरी मां को हमारे साथ सुनने के लिए बुला लिया।'
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, अमिताभ ने दिलजीत दोसांझ से उनके बचपन के बारे में पूछा। दिलजीत ने याद करते हुए कहा, 'बचपन ठीक-ठाक था। पढ़ाई में ठीक-ठाक था। संगीत का शौक था। जब मैं 10-11 साल का था, तो मेरे माता-पिता ने मुझे मेरे मामा के घर भेज दिया। उन्होंने मुझसे पूछे बिना ही भेज दिया। मुझे लगा कि वे मुझसे सलाह लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। काश, बच्चों से ही पूछ लिया जाता। एक रिश्तेदार ने तो मेरे पिताजी को मुझसे पूछने की सलाह भी दी, लेकिन उन्होंने कहा, 'पूछने से क्या होगा? उसे वहीं ले चलो।' मुझे बहुत बुरा लगता था। और उस जमाने में फोन तो होते ही नहीं थे, तो मैं उनसे 3-4 महीने बाद मिलता था।'
दिलजीत के पिता की सरकारी नौकरीअपने पिता के बारे में बात करते हुए, दिलजीत ने कहा, 'मेरे पिता सरकारी नौकरी में थे। वो रोडवेज में टिकट चेकर का काम करते थे। यही उनका काम था। वो एक संत की तरह थे। वो बहुत ही सामान्य जीवन जीते थे। उनकी ज्यादा इच्छाएं नहीं थीं, बस एक साइकिल थी और उन्हें आम बहुत पसंद थे। और उन्होंने एक बार मुझसे कहा था, ‘बेटा, तुम्हें खाने को रोटी मिलेगी, रहने को घर मिलेगा, बाकी जो जिंदगी में करना चाहे वो खुद से कर सकते हो।’ मैं उनसे और क्या मांग सकता था? मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।'
दिलजीत को मिलते थे 2000 रुपयेदिलजीत ने अपने करियर की साधारण शुरुआत के बारे में भी बताया, 'मेरा पहला एल्बम रिलीज होने के बाद कोई मुझे बुक करने आया। उनके घर पर एक जन्मदिन की पार्टी थी, तो हमने वहां परफॉर्म किया। उसके बाद पैसे आने लगे और अच्छा लगा, क्योंकि मेरे पिताजी की तनख्वाह महीने की दूसरी या तीसरी तारीख तक खत्म हो जाती थी। तो लगा कि इस काम से अच्छी कमाई हो रही है। भगवान की मेहरबानी रही। उसके बाद जो भी हमारे ऑफिस आया, हमने उसे कभी खाली हाथ नहीं जाने दिया। चाहे शादी हो, जन्मदिन हो या कोई भी फंक्शन, हमने परफॉर्म किया। हमने 2,000 रुपये में परफॉर्म करना शुरू किया और कई वेडिंग शो किए।'
अमिताभ ने सुनाई माता-पिता की कहानीदिलजीत के बचपन के किस्से सुनकर, अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता की प्रेम कहानी का एक भावुक किस्सा भी सुनाया, जो सिर्फ एक दिन में शुरू हुआ था। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे उनके माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन, कुछ ही घंटों में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। अमिताभ ने कहा, 'मेरे पिताजी नए साल के जश्न के लिए कुछ दोस्तों से मिलने गए थे, जो मेरी मां के रिश्तेदार भी थे। रात के खाने के बाद सभी ने पिताजी से उनकी कुछ रचनाएं सुनाने के लिए कहा, लेकिन उनके शुरू करने से पहले ही उनके दोस्त ने मेरी मां को हमारे साथ सुनने के लिए बुला लिया।'
You may also like

मप्र में 16 जिलों में धान पंजीयन अब 6 नवंबर तक करा सकेंगे बचे हुए किसान

दो वर्ष में पूर्ण हुए हैं विकास के अनेक असंभव कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रसाद का लालच देकर मासूम का उत्पीड़न... कूड़ा बीनने को किया मजबूर, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला लापता बच्चा

मध्य प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हनों का अदला-बदली का अनोखा मामला

PAK vs SA: निर्णायक मुकाबले में गरजा बाबर का बल्ला, पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज की अपने नाम




