नई दिल्ली : दिल्ली में सर्दियों की दस्तक के साथ ही हवा में 'जहर' का स्तर लगातार बढ़ रहा है। स्मॉग की वजह से दिल्ली में सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत देखने को मिल रही है। इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली में खराब होते एयर क्वालिटी पर तंज कसा है। कांग्रेस सांसद थरूर ने गुरुवार को दिल्ली की बिगड़ती हवा पर कहा कि जैसे-जैसे प्रदूषण का लेवल बढ़ेगा, फेफड़ों पर काम का बोझ भी बढ़ेगा।
नवंबर का महीना और फेफड़ों पर दबाव
‘X’ पर एक पोस्ट में, कांग्रेस सांसद ने मजाक में कहा कि जैसे-जैसे नवंबर का महीना चढ़ेगा, फेफड़ों पर परफॉर्मेंस का बोझ बढ़ेगा। उनकी यह टिप्पणी दिल्ली में धुंध भरी सुबह और 'खराब' और 'बहुत खराब' के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के बीच आई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8 बजे ओवरऑल AQI 271 रिकॉर्ड किया गया, जो इसे 'खराब' कैटेगरी में रखता है। रिपोर्ट के अनुसार शाम तक AQI के और भी खराब होकर 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंचने की उम्मीद थी। रिपोर्ट में एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के फोरकास्ट का हवाला दिया गया है।
कहां, कितना रहा AQI?
इससे पहले दिल्ली में 5 नवंबर को शाम 4 बजे AQI 202 रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, शहर में हवा की क्वालिटी खराब होने के बावजूद, AQI खराब कैटेगरी में ही रहा। इससे शहर के कई इलाकों पर असर पड़ा। CPCB के डेटा के मुताबिक, बुराड़ी क्रॉसिंग पर AQI 280 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के अनुसार, द्वारका सेक्टर 8 में AQI 296 रहा। ITO में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हुआ, जो 295 रहा और खराब कैटेगरी में बना रहा। इससे पहले, बुधवार को सुबह 9 बजे ITO में एयर क्वालिटी इंडेक्स 274 था।
नवंबर का महीना और फेफड़ों पर दबाव
‘X’ पर एक पोस्ट में, कांग्रेस सांसद ने मजाक में कहा कि जैसे-जैसे नवंबर का महीना चढ़ेगा, फेफड़ों पर परफॉर्मेंस का बोझ बढ़ेगा। उनकी यह टिप्पणी दिल्ली में धुंध भरी सुबह और 'खराब' और 'बहुत खराब' के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के बीच आई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8 बजे ओवरऑल AQI 271 रिकॉर्ड किया गया, जो इसे 'खराब' कैटेगरी में रखता है। रिपोर्ट के अनुसार शाम तक AQI के और भी खराब होकर 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंचने की उम्मीद थी। रिपोर्ट में एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के फोरकास्ट का हवाला दिया गया है।
कहां, कितना रहा AQI?
इससे पहले दिल्ली में 5 नवंबर को शाम 4 बजे AQI 202 रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, शहर में हवा की क्वालिटी खराब होने के बावजूद, AQI खराब कैटेगरी में ही रहा। इससे शहर के कई इलाकों पर असर पड़ा। CPCB के डेटा के मुताबिक, बुराड़ी क्रॉसिंग पर AQI 280 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के अनुसार, द्वारका सेक्टर 8 में AQI 296 रहा। ITO में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हुआ, जो 295 रहा और खराब कैटेगरी में बना रहा। इससे पहले, बुधवार को सुबह 9 बजे ITO में एयर क्वालिटी इंडेक्स 274 था।
You may also like

Raghopur Vidhansabha Seat: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, दोनों का फैसला हुआ ईवीएम में बंद

Mahua Seat: महुआ में तेज प्रताप यादव की मुकेश रौशन से हुई कांटे की टक्कर, 14 नवंबर को होगा फैसला

Tarapur Voting Live: तारापुर में सम्राट चौधरी का अरुण साह से मुकाबला, 8 दिन बाद पता चलेगा जनता का फैसला

इन दो खिलाड़ियों के चलते जीती टीम... अक्षर पटेल नहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किसे दिया जीत का क्रेडिट?

कमेंटबाजी छोड़ राहुल गांधी विकास पर बात करें : सुभाष यादव




