Next Story
Newszop

बिलाल गाड़ी स्टार्ट कर पुलिस आ गई.... अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 5 फरार, कई लग्जरी कार बरामद

Send Push
रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुठभेड़ के बाद इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच अन्य की तलाश जारी है। यह गिरोह चोरी की कारों को झारखंड, पश्चिम बंगाल , जयपुर और कर्नाटक तक सप्लाई करता था।जानकरी के मुताबिक, नौचंदी थाना पुलिस और स्वॉट टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम शंभूदास गेट के पास पहुंची, जहां कुछ लोग गाड़ियों के पास खड़े थें। पुलिस को देख एक व्यक्ति ने चिल्लाकर कहा बिलाल गाड़ी स्टार्ट कर पुलिस आ गई है। गाड़ी स्टार्ट न होने पर एक आरोपी ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में पुलिसकर्मी ओर राहगीर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने तुरंत बदमाशो की घेराबंदी कर इनोवा सवार तीन और फॉरच्यूनर सवार एक बदमाश को दबोच लिया। आरोपी यहां के है निवासीगिरफ्तार आरोपियों में बिलाल उर्फ मंकी खैर नगर थाना देहली गेट, इस्तियाक उर्फ सुक्का जाहिदपुर थाना खरखौदा, तुषार उर्फ दीपू हिसावदा थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत और जफर कबाड़ी बाजार के निवासी हैं। आरोपियों के पास से एक इनोवा, एक फॉरच्यूनर, एक थार, दो ब्रेजा और एक बलेनो कार बरामद की गई है। इसके अलावा एक तमंचा और लॉक तोड़ने की किट भी मिली है। गिरफ्तार आरोपी बिलाल पर मेरठ के कई थानों में सात, इस्तियाक और तुषार पर दो मुकदमा दर्ज है। वहीं कई अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस इन आरोपियों की तालाश कर रही है। गिरोह में कुल नौ सदस्यएसपी सिटी ने बताया कि कार चोरी वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा गया है। इसमें कुल नौ सदस्य हैं, जो एनसीआर से लग्जरी कारें चुराकर देशभर में सप्लाई करते थे। ये गाड़ियां रांची, कोलकाता और बंगलूरू के बप्पा गोस्वामी को डिलीवर करता था। ये आरोपी गाड़ियों को चोरी के बाद नंबर प्लेट बदल देते थें जिससे की पहचान न हो सके। पुलिस को 25 हजार रुपये का पुरस्कार पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों बताया कि थार गाड़ी विवेक विहार दिल्ली से, एक ब्रेजा नोएडा के डब्ल्यू ब्लॉक, प्रियदर्शिनी पार्क से, दूसरी ब्रेजा रोहिणी, दिल्ली से बलेनो सेक्टर-82, गुरुग्राम से हाल में ही चोरी की गई थी। बताया कि अब तक कितनी गाड़ियां चोरी की हैं, इसकी उन्हें खुद भी गिनती नहीं है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Loving Newspoint? Download the app now