दबाव के बीच नायक की तरह उभरने वाले तिलक वर्मा की हर कोई तारीफ कर रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी का घर देखने के बाद आपका दिल की खुश हो जाएगा।परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर भी तिलक ने क्रिकेट की दुनिया में सफलता हासिल की है। उनका घर फर्श से अर्श के सफर को बयां करने के साथ खूबसूरती से घर को सजाने के लिए भी इंस्पायर करता है।
2022 तक नहीं था आशियाना, अब आलीशान घर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 तक तिलक वर्मा के पास घर नहीं था। दरअसल, तिलक के पिता एक सामान्य इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे। जिस वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। हालांकि बेहत कम समय में तिलक ने क्रिकेट जगत में बड़ी पहचान बनाई और अब उनके पास हैदराबाद के चंद्रयान गुट्टा में आलीशान घर है।
खूबसूरत एंट्री गेट, कांच की खिड़की
ट्रेडिशनल स्टाइल में सजावट तिलक वर्मा के घर की पहली झलक में एक खूबसूरत लकड़ी का दरवाजा दिखाई देता है, जिसकी की गई है। दरवाजे पर फूल और पत्तों से बने तोरण लगे हैं। जबकि दूसरी ओर, कांच की बड़ी खिड़की हाउस को लग्जरी फील कराती हैं।
लिविंग एरिया है क्लासी
अब अंदर आते ही एक स्पेशियस लिविंग एरिया नजर आता है। खास बात है कि इस एरिया को कर्व पैटर्न में डिजाइन कराया गया है। और, कर्व पर लगी लाइट्स टीजिंग एलिमेंट एड करती हैं। इस एरिया में लकड़ी के फ्रेम वाली कुर्सी और लेदर के सोफे भी रखे हैं। आपको बता दें कि, तिलक वर्मा के घर पर मुंबई इंडियन्स की टीम डिनर के लिए भी आ चुकी है।
यहां रखी हैं ट्रॉफी

जहां एक ओर खुद का घर नहीं होने पर तिलक की ट्रॉफी दीवार की अलमारी में रखी जाती थीं। अब उन्हें इस आलीशान घर में बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया है। एक नजर में ही खिलाड़ी की काबिलियत दिख जाती है। क्रीम शाईनी फ्लोर और टीवी के आस-पास रखीं गोल्डन ट्रॉफी परफेक्ट कॉम्बिनेशन को दिखाती हैं।
अब देखें खूबसूरत मंदिर
जहां एक तिलक गणेश उत्सव पर बप्पा की स्थापना करते हैं तो वहीं दूसरी ओर दिवाली पर माता की खास मूर्ति की पूजा की जाती है। देवी की मूर्ति की खूबसूरती के आगे तो अंबानी हाउस में रखें शोपीस तक कम लगेंगे। क्योंकि इस मूर्ति के आस-पास की सजावट भी खूबसूरत लग रही है, दीवार पर त्रिशूल तक लगे हुए हैं।
सीढ़ियां और बालकनी
तिलक वर्मा का घर आलीशान होने की वजह से स्पेस काफी अच्छा है। जो सीढ़ियों के पास वाले एरिया को देखकर ही पता चलता है। इसकी बालकनी भी काफी बड़ी है, जिसे ब्लैक कलर में पेंट लोहे की रेलिंग से कवर किया गया है। दूसरी तरह शाइनी दिवार और लकड़ी के दरवाजे भी खूबसूरत लग रहे हैं।
गार्डन एरिया में लगे चंपा के फूल
तिलक वर्मा के घर की तरह उनका गार्डन एरिया भी बड़ा है। जहां अलग-अलग फूल वाले पेड़ लगे हैं। जैसा कि तस्वीरों में चंपा का प्लांट दिखाई दे रहा है। अक्सर तिलक को उनके डॉग के साथ बगीचे में देखा जाता है, क्योंकि यह घर का सबसे पीसफुल हिस्सा है। हालांकि आपके पास गार्डन के लिए जगह ना हो तो बालकनी में पौधे लगाकर एक सुकून वाली हिस्सा बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
पेट में बन रहा गैस का गोला! डकार पर डकार, दर्द और बेचैनी? आयुर्वेदिक नुस्खों से पाएं आराम
हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले में चार युवक गिरफ्तार, जेल
आपका बच्चा पढ़ता कम और ध्यान ज्यादा भटकाता है? असली गलती बच्चे की नहीं, उसकी स्टडी टेबल पर रखी इन चीजों की
पुलिसवाले की घिनौनी करतूत: छात्रा से रेप के बाद कसम देकर दबाया मामला, फिर दोबारा किया दुष्कर्म!
अगर आप भी अपने मम्मी-पापा की सेहत को लेकर रहते हैं परेशान, तो उनकी डाइट में आज ही शामिल करें ये 3 'जादुई' बीज