अगली ख़बर
Newszop

'कर ले सबर बाबू..' गाने पर 'महाकाली' का डांस! नवरात्रि पर फूहड़ता से मचा तांडव, बवाल के बाद एक्शन में पुलिस

Send Push
ग्वालियर: मां 'महाकाली' के गेटअप में एक युवती का फूहड़ डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया। भोजपुरी स्टाइल के गाने, 'कर ले सबर बाबू मिलने में आउंगी...'और 'पायल की खनक से जगेंगे पिया...' जैसे बेहूदा गाने पर अश्लील स्टेप करती युवती व रील वायरल करने वालों के खिलाफ हिन्दू संगठन उबल पड़े। SP को ज्ञापन देकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।





जानकारी अनुसार सोशल मीडिया पर काली माता के गेटअप में डांस करती एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मालती बमरोलिया नाम से बनी आईडी से अपलोड किया गया है। हिंदूवादी संगठनों और भारतीय किसान यूनियन अटल संस्था के पदाधिकारियों ने इसे आस्था और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर युवती और वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।



मां काली के गेटप में बेहूदा डांस आस्थ का अपमान

भारतीय किसान यूनियन अटल के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु चौहान ने बताया कि इंस्टाग्राम पर डाली गई इस रील में एक लड़की काली माता की वेशभूषा धारण कर अशोभनीय तरीके से डांस करती नजर आ रही है। चौहान ने कहा कि यह न केवल आस्था का अपमान है, बल्कि माता भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकत है। उन्होंने इसे अश्लीलता की श्रेणी में बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की।



बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर मालती बमरोलिया नामक आईडी से अपलोड वीडियो में नजर आ रही युवती खुद को मालती बता रही है। इस आईडी से पहले भी कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। फिलहाल वही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस वीडियो के विरोध के बाद क्रिएटर का एक और वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह सभी सामाजिक संगठनों से माफी मांगती हुई नजर आ रही है। उसका कहना है कि मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए मुझे माफ कर दिया जाए, क्योंकि मेरे द्वारा वह वीडियो डिलीट कर दिया गया है। किसी को उस वीडियो की वजह से दुख या तकलीफ हुई तो में उसके लिए सभी से माफी मांगती हूं।





पुलिस ने जांच में लिया मामला

इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने कहा कि आवेदन प्राप्त कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें