पर्यटकों के लिए आफतपहलगाम में आतंकी हमले के बाद, घाटी में फंसे पर्यटकों को अपने घर लौटने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। हवाई जहाज के टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह सब भारी मांग के कारण हो रहा है। एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों पर टिकट खोजने पर या तो बहुत ज़्यादा दाम दिख रहे हैं, या फिर टिकटें बिकी हुई दिखाई दे रही हैं। अगर कोई आज के लिए टिकट बुक करने की कोशिश करता है, तो उसे ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, जैसे 'सभी उड़ानें प्रस्थान के बहुत करीब हैं,' 'बिक गया,' या 'दुर्भाग्य से, कोई उड़ान उपलब्ध नहीं है.' आज के टिकट का दामगुरुवार, 24 अप्रैल को शाम 18.40 बजे उड़ने वाली स्पाइसजेट की श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास का टिकट 29,758 रुपये का दिखाया जा रहा है। यह सर्च इक्सिगो पर की गई। कल यानी शुक्रवार 25 अप्रैल के लिए इसी रूट पर शाम 18.40 बजे श्रीनगर से उड़ने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में इसी क्लास का किराया 24,662 रुपये दिखाया जा रहा है। कल दिन में सवा दस बजे चलने वाली स्पाइसजेट का किराया भी इतना ही दिखाया जा रहा है।This is who we are…this is real kashmir this is what Kashmiryat teaches us…we stand against this brutal and barbaric incident of cowards..
— Shoiab Owasi (@ShoiabOwasi) April 23, 2025
We can confront any thing for our guests we condemn this act of inhuman behaviour and cowardice act against our innocent guests…. pic.twitter.com/5vkwTqrAMu
कश्मीरी लोग मदद में आए आगेवहां गए कई ऐसे पर्यटक जो हमले से बाल-बाल बचे हैं, ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी लोगों और कारोबारियों के मदद के कई किस्से बताए हैं। वे बता रहे हैं कि होटल-ढाबे वाले फ्री में फंसे पर्यटकों को खिला-पिला रहे हैं। ऑटो-टैक्सी वाले भी फंसे पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए पैसे नहीं ले रहे हैं। इस काम में गुरुद्वारा भी खुल के मदद कर रहे हैं।Humanity First 🧡
— Impreet Singh Bakshi (@impreetsbakshi) April 23, 2025
Great Initiative by Sikh Community of Kashmir, Bhai Jaspal Singh Ji, President Of Gurudwara Parbandhak Committee, Srinagar, Assuring Tourists Staying In Gurudwara Sahib That Whatever They Need Will Be Provided For Free, No Matter Transportation, Food Or… pic.twitter.com/nmKMJazXIU
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कियाउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर चिंता जताायी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है "श्रीनगर से हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि का समाचार अमानवीय और घोर निंदनीय है। ऐसी त्रासदी के समय पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलना किसी भी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है। सरकार स्पष्ट करे कि ‘बेतहाशा किराया वसूली’ के मामले में सरकार की कोई ज़िम्मेदारी बनती है या नहीं। किराये से संबद्ध टैक्स तो सरकार के पास ही जाता है, इसका मतलब तो जनता यही समझती है कि ये सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।"श्रीनगर से हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि का समाचार अमानवीय और घोर निंदनीय है। ऐसी त्रासदी के समय पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलना किसी भी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है। सरकार स्पष्ट करे कि ‘बेतहाशा किराया वसूली’ के मामले में सरकार की कोई ज़िम्मेदारी बनती है या नहीं। किराये…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 24, 2025
You may also like
पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों को कुचला जाएगा : सीएम योगी (लीड-1)
अमरीश पुरी के पोते वर्धन के लिए 'एक्टिंग, थेरेपी समान'
मधुबनी : मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू किया भाषण
हरियाणा: जूस में थूकने और गोली डालने का आरोप लगाकर दुकान में तोड़फोड़, लोगों का गुस्सा देख भागा दुकानदार
PM Modi: प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, हमला करने वाले आतंकियों और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी