नई दिल्ली: अमेरिका के   राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की कंपनी ऐपल को भारत में आईफोन का निर्माण बंद करने को कहा था। लेकिन कंपनी ने उनकी नहीं सुनी और चुपचाप अपना बिजनेस तथा प्रोडक्शन बढ़ा दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि कंपनी को भारत से रेकॉर्ड कमाई हो रही है। ऐपल ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारत में अब तक का रेकॉर्ड रेवेन्यू कमाया है। भारत दुनिया का दूसरा बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। ऐपल यहां अपनी रिटेल प्रजेंस और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रही है।   
   
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने अधिकतर बाजारों में वृद्धि दर्ज की है। अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिम एशिया, जापान, कोरिया और दक्षिण एशिया सहित कई बाजारों में जुलाई-सितंबर तिमाही में रेकॉर्ड राजस्व दर्ज किया गया है। कुक ने कहा, ‘हमने उभरते बाजारों में जुलाई-सितंबर तिमाही में राजस्व का रेकॉर्ड बनाया। भारत में भी ऑल-टाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया है।’
   
      
कितना रहा रेवेन्यू
खुदरा क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट ‘लाइनअप’ के साथ वर्ष के सबसे व्यस्त समय में प्रवेश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में हमने भारत और संयुक्त अरब अमीरात जैसे उभरते बाजारों में नए बिक्री केंद्र खोले हैं तथा अमेरिका और चीन में नए स्थान लिए हैं।’ कंपनी के भारतीय मूल के सीएफओ केवन पारेख ने कहा कि आईफोन का कुल रेवेन्यू 49 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है। इसमें आईफोन 16 का सबसे अधिक योगदान रहा। (भाषा से इनपुट के साथ)
  
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने अधिकतर बाजारों में वृद्धि दर्ज की है। अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिम एशिया, जापान, कोरिया और दक्षिण एशिया सहित कई बाजारों में जुलाई-सितंबर तिमाही में रेकॉर्ड राजस्व दर्ज किया गया है। कुक ने कहा, ‘हमने उभरते बाजारों में जुलाई-सितंबर तिमाही में राजस्व का रेकॉर्ड बनाया। भारत में भी ऑल-टाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया है।’
कितना रहा रेवेन्यू
खुदरा क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट ‘लाइनअप’ के साथ वर्ष के सबसे व्यस्त समय में प्रवेश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में हमने भारत और संयुक्त अरब अमीरात जैसे उभरते बाजारों में नए बिक्री केंद्र खोले हैं तथा अमेरिका और चीन में नए स्थान लिए हैं।’ कंपनी के भारतीय मूल के सीएफओ केवन पारेख ने कहा कि आईफोन का कुल रेवेन्यू 49 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है। इसमें आईफोन 16 का सबसे अधिक योगदान रहा। (भाषा से इनपुट के साथ)
You may also like
 - सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एकता दौड़ में बच्चों के अंदर दिखी देशभक्ति की भावना: कुलपति
 - आदिवासी मृतकों को सरकार दें 10 लाख राशि : बबलू
 - सिविल सर्जन करें ब्लड सेंटर्स की जांच, भेंजे रिपोर्ट : सचिव
 - त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने की स्पीकर से मुलाकात
 - Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




