अमितेश सिंह, बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है। बिहार चुनाव प्रचार से लौटने के बाद बलिया में मीडिया से बातचीत में केतकी सिंह ने कहा कि लालू यादव के 'कारनामों' का कलंक तेजस्वी यादव के कंधों पर बना रहेगा, जिससे राजद की सरकार बिहार में कभी नहीं बन पाएगी।
केतकी सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक लालू प्रसाद यादव जिंदा रहेंगे, तब तक उन पर लगे कलंक की वजह से तेजस्वी यादव की सरकार नहीं बन सकेगी। उन्होंने चारा घोटाला सहित राजद प्रमुख पर लगे तमाम घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि ये कलंक राजद की साख को हमेशा दागदार बनाए रखेंगे। विधायक ने दावा किया कि लालू यादव इसी तरह अपना 'आशीर्वाद' बीजेपी पर बनाए रखेंगे, जिससे बिहार में बीजेपी की सरकार बनती रहेगी।
बिहार में राजद या नीतीश कुमार में से किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल पर केतकी सिंह ने निश्चित रूप से नीतीश कुमार की जीत की भविष्यवाणी की। उन्होंने सवालियां अंदाज में कहा कि बिहारी आखिर राजद की सरकार क्यों बनाएंगे? विधायक सिंह ने राजद शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार के लोग वह दौर नहीं भूले हैं, जब शाम को घर से निकले बेटों के सुरक्षित लौटने की कोई गारंटी नहीं होती थी। गुंडाराज, अपराध और डर का माहौल राजद के समय की पहचान था।
केतकी सिंह ने आगे आरोप लगाया कि राजद के लोग बिहारियों को 'फॉर ग्रांटेड' लेते आए हैं। उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अपनी बहन-बेटियों की आबरू के साथ हुए खिलवाड़ और डर के वातावरण को कभी नहीं भूलेगी। तेजस्वी यादव की मानसिकता को भी उन्होंने अपने पिता लालू यादव जैसी बताया।उन्होंने राजद की सरकार बनने की किसी भी संभावना से इनकार किया।
विधायक ने लालू यादव के शासन को 'आपातकाल की स्थिति' करार देते हुए कहा कि चारा घोटाले का कलंक तेजस्वी के माथे पर लगा रहेगा। उनका बयान बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रचार को धार देने वाला साबित हो रहा है। केतकी सिंह ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता विकास और सुरक्षा चाहती है, जो नीतीश कुमार की अगुवाई में ही संभव है।
केतकी सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक लालू प्रसाद यादव जिंदा रहेंगे, तब तक उन पर लगे कलंक की वजह से तेजस्वी यादव की सरकार नहीं बन सकेगी। उन्होंने चारा घोटाला सहित राजद प्रमुख पर लगे तमाम घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि ये कलंक राजद की साख को हमेशा दागदार बनाए रखेंगे। विधायक ने दावा किया कि लालू यादव इसी तरह अपना 'आशीर्वाद' बीजेपी पर बनाए रखेंगे, जिससे बिहार में बीजेपी की सरकार बनती रहेगी।
बिहार में राजद या नीतीश कुमार में से किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल पर केतकी सिंह ने निश्चित रूप से नीतीश कुमार की जीत की भविष्यवाणी की। उन्होंने सवालियां अंदाज में कहा कि बिहारी आखिर राजद की सरकार क्यों बनाएंगे? विधायक सिंह ने राजद शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार के लोग वह दौर नहीं भूले हैं, जब शाम को घर से निकले बेटों के सुरक्षित लौटने की कोई गारंटी नहीं होती थी। गुंडाराज, अपराध और डर का माहौल राजद के समय की पहचान था।
केतकी सिंह ने आगे आरोप लगाया कि राजद के लोग बिहारियों को 'फॉर ग्रांटेड' लेते आए हैं। उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अपनी बहन-बेटियों की आबरू के साथ हुए खिलवाड़ और डर के वातावरण को कभी नहीं भूलेगी। तेजस्वी यादव की मानसिकता को भी उन्होंने अपने पिता लालू यादव जैसी बताया।उन्होंने राजद की सरकार बनने की किसी भी संभावना से इनकार किया।
विधायक ने लालू यादव के शासन को 'आपातकाल की स्थिति' करार देते हुए कहा कि चारा घोटाले का कलंक तेजस्वी के माथे पर लगा रहेगा। उनका बयान बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रचार को धार देने वाला साबित हो रहा है। केतकी सिंह ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता विकास और सुरक्षा चाहती है, जो नीतीश कुमार की अगुवाई में ही संभव है।
You may also like

'बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान', ट्विंकल खन्ना के बयान पर फिर छिड़ी बहस, कहा- पार्टनर बदलना अच्छी बात

पॉपुलर TV स्टार, दूसरे शहर में छुपा रखे थे बीवी-बच्चे, मुंबई में एक्ट्रेस संग था लिव-इन में, ऐसे फूटा भांडा

Petrol Diesel Price:देश के बड़े शहरों और राजस्थान में आज किस भाव बिक रहा पेट्रोल डीजल, अभी करें पता

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग आज, जानें कौन से बड़े चेहरे हैं मैदान में

शुक्रवार को व्रतधारी करें महालक्ष्मी मंत्र का जाप, मिलेगा समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद




