Next Story
Newszop

कौन है मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने वाली 'परम सुंदरी' मणिका, अब थाइलैंड में दिखाएगी धमक

Send Push
undefined
ग्रैंड फिनाले में ये रहे विजेता image

बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का ग्रैंड फिनाले जयपुर के सीतापुरा में एक स्टूडियो में हुआ था। इस दौरान ब्यूटी पेजेंट के फिनाले में प्रथम रनर अप तान्या शर्मा रहीं, जबकि द्वितीय रनरअप महक ढींगरा, तृतीय रनर अप अमिशी कैशिक और चतुर्थ रनरअप सारंगथम निरुपमा रहीं।




मणिका ने ऐसे जीता दिल image





इस दौरान मणिका ने अपनी समझदारी और व्यक्तित्व से निर्णायकों का दिल जीता और इस खिताब पर कब्जा किया। खिताब की घोषणा के बाद मणिका को मिस यूनिवर्स इण्डिया 2025 के तहत क्राउन पहनाया गया। इस दौरान मणिका खुशी से झूम उठी।




कौन हैं राजस्थान की मणिका image





राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मणिका अब पढ़ाई कर रही है। वे पॉलिटिकल और इकॉनोमिक्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। पढ़ाई और फैशन के साथ मणिका नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट भी हैं। इसके अलावा सोशल वर्क भी आगे रहती हैं। मणिका विश्वकर्मा NCC की स्टूडेंट भी रही हैं। पढ़ाई के साथ मणिका पेंटिंग और डांस की भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं।




ग्रैंड फिनाले में कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित image

इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत एक दमदार डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद इंट्रोडक्शन राउंड, स्विम सूट राउंड और इवनिंग गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से दर्शकों और जजों को प्रभावित किया। इस दौरान 48 फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें टॉप-20 और फिर टॉप-11 का सिलेक्शन किया गया। सबसे लास्ट में क्वेश्चन एंड आंसर राउंड में मणिका ने अपनी समझदारी और व्यक्तित्व से निर्णायकों को बड़ी सूझबूझ से जवाब देकर दिल जीत लिया।




ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हुए शामिल image

इस प्रतियोगिता के जूरी बोर्ड में मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो, बॉलीवुड लेखक व निर्देशक फरहाद सामजी भी शामिल थे।

Loving Newspoint? Download the app now