ग्रैंड फिनाले में ये रहे विजेता
बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का ग्रैंड फिनाले जयपुर के सीतापुरा में एक स्टूडियो में हुआ था। इस दौरान ब्यूटी पेजेंट के फिनाले में प्रथम रनर अप तान्या शर्मा रहीं, जबकि द्वितीय रनरअप महक ढींगरा, तृतीय रनर अप अमिशी कैशिक और चतुर्थ रनरअप सारंगथम निरुपमा रहीं।
मणिका ने ऐसे जीता दिल
इस दौरान मणिका ने अपनी समझदारी और व्यक्तित्व से निर्णायकों का दिल जीता और इस खिताब पर कब्जा किया। खिताब की घोषणा के बाद मणिका को मिस यूनिवर्स इण्डिया 2025 के तहत क्राउन पहनाया गया। इस दौरान मणिका खुशी से झूम उठी।
कौन हैं राजस्थान की मणिका

राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मणिका अब पढ़ाई कर रही है। वे पॉलिटिकल और इकॉनोमिक्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। पढ़ाई और फैशन के साथ मणिका नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट भी हैं। इसके अलावा सोशल वर्क भी आगे रहती हैं। मणिका विश्वकर्मा NCC की स्टूडेंट भी रही हैं। पढ़ाई के साथ मणिका पेंटिंग और डांस की भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं।
ग्रैंड फिनाले में कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत एक दमदार डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद इंट्रोडक्शन राउंड, स्विम सूट राउंड और इवनिंग गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से दर्शकों और जजों को प्रभावित किया। इस दौरान 48 फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें टॉप-20 और फिर टॉप-11 का सिलेक्शन किया गया। सबसे लास्ट में क्वेश्चन एंड आंसर राउंड में मणिका ने अपनी समझदारी और व्यक्तित्व से निर्णायकों को बड़ी सूझबूझ से जवाब देकर दिल जीत लिया।
ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हुए शामिल
इस प्रतियोगिता के जूरी बोर्ड में मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो, बॉलीवुड लेखक व निर्देशक फरहाद सामजी भी शामिल थे।
You may also like
Jokes: संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया, जज- तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया, तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है?
Health Tips- फल जिसके खाने से मिलती हैं खुशी, ऐसे इसका सेवन
इन शहरों में मुंह के बल गिरे प्रोपर्टी के रेट सस्ताˈ घर खरीदने का शानदार मौका
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए लहसुन, स्वास्थ्य हो सकता हैं खराब
World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा नहीं बना सकी जगह