हम अक्सर कहते हैं कि मुसीबत में हमेशा दोस्त ही याद आते हैं, क्योंकि हमें उन पर सबसे ज्यादा भरोसा होता है। लेकिन अगर दोस्त ही धोखेबाज निकल जाए, तो दिल टूटकर बिखर जाता है। समझ ही नहीं आता कि उनसे बदला लें या दोस्ती करने का अफसोस करें।
कुछ ऐसा ही चीन में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ, जिसने अपनी दोस्त पर आरोप लगाया कि वह पिछले 5 साल से उसके पति के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थी और उसे धोखे में रख रही थी। महिला ने बदला लेने के लिए अपनी दोस्त के बारे में ऐसा लिखकर बड़े-बड़े बैनरों में छपवाए।
बेस्ट फ्रेंड के पति के साथ किया अफेयरSCMP की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चीन के हुनान प्रांत के चांगशा शहर की है। पत्नी ने अपने गुस्से और दर्द को दिखाने के लिए एक सोसाइटी की फेंस पर लाल रंग के बड़े-बड़े बैनर और झंडे लगा दिए। इन बैनरों में महिला ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त का नाम लेकर उसे ताना मारते हुए शुक्रिया कहा, क्योंकि वह पिछले 5 सालों से उसके पति के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी। इन बैनरों पर साफ-साफ लिखा था कि यह महिला, जिसका उपनाम 'शी' है। ये होंगशान कम्यूनिटी में एक सरकारी दफ्तर के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करती है।
5 साल से पति कर रहा था चीट
एक बैनर पर लिखा था, 'शी ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पति के साथ अफेयर किया। शी 12 सालों से मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही है और पिछले 5 सालों से मेरे पति के साथ शारीरिक संबंध बना रही है।' एक दूसरे बैनर में दावा किया गया कि शी ऑफिस के समय में मेरे पति के साथ होटलों में जाती थी। इन बैनरों के साथ कुछ झंडे भी लगाए गए थे, जो एक कार पर लहराते हुए पाए गए।
बेवफाई का ऐसा बदला...जब मीडिया ने होंगशान कम्यूनिटी के टूरिस्ट डिपार्टमेंट से बात की, तो उन्होंने माना कि उनके यहां शी नाम की एक कर्मचारी है और इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि यह साफ नहीं है कि पत्नी ने यह सब उसी जगह किया जहां प्रेमिका रहती है या नहीं, लेकिन यह बैनर कुछ समय बाद हटा दिए गए।
कुछ ऐसा ही चीन में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ, जिसने अपनी दोस्त पर आरोप लगाया कि वह पिछले 5 साल से उसके पति के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थी और उसे धोखे में रख रही थी। महिला ने बदला लेने के लिए अपनी दोस्त के बारे में ऐसा लिखकर बड़े-बड़े बैनरों में छपवाए।
बेस्ट फ्रेंड के पति के साथ किया अफेयरSCMP की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चीन के हुनान प्रांत के चांगशा शहर की है। पत्नी ने अपने गुस्से और दर्द को दिखाने के लिए एक सोसाइटी की फेंस पर लाल रंग के बड़े-बड़े बैनर और झंडे लगा दिए। इन बैनरों में महिला ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त का नाम लेकर उसे ताना मारते हुए शुक्रिया कहा, क्योंकि वह पिछले 5 सालों से उसके पति के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी। इन बैनरों पर साफ-साफ लिखा था कि यह महिला, जिसका उपनाम 'शी' है। ये होंगशान कम्यूनिटी में एक सरकारी दफ्तर के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करती है।
5 साल से पति कर रहा था चीट
एक बैनर पर लिखा था, 'शी ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पति के साथ अफेयर किया। शी 12 सालों से मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही है और पिछले 5 सालों से मेरे पति के साथ शारीरिक संबंध बना रही है।' एक दूसरे बैनर में दावा किया गया कि शी ऑफिस के समय में मेरे पति के साथ होटलों में जाती थी। इन बैनरों के साथ कुछ झंडे भी लगाए गए थे, जो एक कार पर लहराते हुए पाए गए।
बेवफाई का ऐसा बदला...जब मीडिया ने होंगशान कम्यूनिटी के टूरिस्ट डिपार्टमेंट से बात की, तो उन्होंने माना कि उनके यहां शी नाम की एक कर्मचारी है और इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि यह साफ नहीं है कि पत्नी ने यह सब उसी जगह किया जहां प्रेमिका रहती है या नहीं, लेकिन यह बैनर कुछ समय बाद हटा दिए गए।
You may also like
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 पदों पर आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स और करें अप्लाई
Amit Mishra Records: IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज, इन टीमों के लिए खेलते हुए बनाया कीर्तिमान
Recharge Plan- जियो और एयरेटल के 3599 रिचार्ज में कौनसा हैं बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स
शिल्पा शेट्टी ने बास्टियन रेस्टोरेंट के भविष्य पर लगाई मुहर
खाटूश्यामजी में फिर बढ़ा तनाव, मारपीट के मामले में पुलिस और व्यापारी आमने-सामने