Free JioFi Device : जियो आम लोगों को इंटरनेट देने में तो आगे रहा ही है। अब छोटे और मध्यम व्यवसायों (SME) के लिए नया प्लान शुरू किया है। जियो ने इस प्लान का नाम कॉरपोरेट जियोफाई रखा है। जियो का यह प्लान सिर्फ 299 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है। इसमें जियोफाई डिवाइस फ्री मिलता है। जियो कॉरपोरेट कनेक्टिविटी मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है, इसलिए यह प्लान लेकर आया है। हालांकि, बता दें कि इस्तेमाल के बाद जियोफाई डिवाइस को वापस भी लौटाना होगा। आइए, जियो के इस प्लान को समझते हैं और जानते हैं कि 299 रुपये से शुरू होने वाले रिचार्ज प्लान में क्या कुछ मिलने वाला है।
JioFi डिवाइस में क्या फीचर्स?टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट बताती है कि कॉरपोरेट जियोफाई में राउटर M2S ब्लैक डिवाइस दिया जाता है, जो छोटा वाई-फाई यूनिट है। यह 2300/1800/850 मेगाहर्ट्ज बैंड पर 4G LTE सपोर्ट करता है। इस डिवाइस से 10 वाई-फाई डिवाइस और एक USB डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं। इसकी 2300 mAh बैटरी 5-6 घंटे तक इंटरनेट चलाने की सुविधा देती है। डिवाइस में माइक्रो एसडी स्टोरेज और माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग की सुविधा है। यह 5G राउटर नहीं है, लेकिन छोटे व्यवसायों के लिए भरोसेमंद और पोर्टेबल 4G कनेक्शन देता है। इसके साथ जियोकॉल ऐप, फाइल शेयरिंग और वन-टच WPS सेटअप जैसी सुविधाएं भी हैं।
कॉरपोरेट जियोफाई के प्लान
डेटा खत्म हो जाए तो?इन प्लान्स में 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा है। अगर डेटा खत्म हो जाता है, तो 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहता है। मुफ्त डिवाइस के साथ ये प्लान छोटे व्यवसायों के लिए सस्ते हैं, लेकिन लॉक-इन अवधि जियो को लंबे टाइम तक कस्टमर बनाए रखने में मदद करती है।
एयरटेल, Vi नहीं दे पाएंगी टक्कर?जियो का यह प्लान ऐसे समय में आया है जब रिमोट और हाइब्रिड वर्क का चलन बढ़ रहा है। पहले पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट को अस्थायी समाधान माना जाता था, लेकिन अब बिजनेस चलाने वालों को ऑफिस से बाहर भी भरोसेमंद कनेक्शन चाहिए। जियो सिर्फ डेटा नहीं दे रहा, बल्कि हार्डवेयर, कनेक्टिविटी और 24x7 कस्टमर सर्विस दे रहा है। यह पैकेज इतना सस्ता है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों के लिए इसे टक्कर देना मुश्किल हो सकता है।
JioFi डिवाइस में क्या फीचर्स?टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट बताती है कि कॉरपोरेट जियोफाई में राउटर M2S ब्लैक डिवाइस दिया जाता है, जो छोटा वाई-फाई यूनिट है। यह 2300/1800/850 मेगाहर्ट्ज बैंड पर 4G LTE सपोर्ट करता है। इस डिवाइस से 10 वाई-फाई डिवाइस और एक USB डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं। इसकी 2300 mAh बैटरी 5-6 घंटे तक इंटरनेट चलाने की सुविधा देती है। डिवाइस में माइक्रो एसडी स्टोरेज और माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग की सुविधा है। यह 5G राउटर नहीं है, लेकिन छोटे व्यवसायों के लिए भरोसेमंद और पोर्टेबल 4G कनेक्शन देता है। इसके साथ जियोकॉल ऐप, फाइल शेयरिंग और वन-टच WPS सेटअप जैसी सुविधाएं भी हैं।
कॉरपोरेट जियोफाई के प्लान
- 299 रुपये/माह के प्लान में 35 जीबी डेटा, 100 SMS/दिन और 24 महीने का लॉक-इन मिलेगा।
- 349 रुपये/माह के प्लान में 50 जीबी डेटा, 100 SMS/दिन और 18 महीने का लॉक-इन मिलेगा।
- 399 रुपये/माह के प्लान में 65 जीबी डेटा, 100 SMS/दिन और 18 महीने का लॉक-इन मिलेगा।
डेटा खत्म हो जाए तो?इन प्लान्स में 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा है। अगर डेटा खत्म हो जाता है, तो 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहता है। मुफ्त डिवाइस के साथ ये प्लान छोटे व्यवसायों के लिए सस्ते हैं, लेकिन लॉक-इन अवधि जियो को लंबे टाइम तक कस्टमर बनाए रखने में मदद करती है।
एयरटेल, Vi नहीं दे पाएंगी टक्कर?जियो का यह प्लान ऐसे समय में आया है जब रिमोट और हाइब्रिड वर्क का चलन बढ़ रहा है। पहले पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट को अस्थायी समाधान माना जाता था, लेकिन अब बिजनेस चलाने वालों को ऑफिस से बाहर भी भरोसेमंद कनेक्शन चाहिए। जियो सिर्फ डेटा नहीं दे रहा, बल्कि हार्डवेयर, कनेक्टिविटी और 24x7 कस्टमर सर्विस दे रहा है। यह पैकेज इतना सस्ता है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों के लिए इसे टक्कर देना मुश्किल हो सकता है।
You may also like

Bihar Elections 2025: चिराग के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, ग्रहण किया खरना प्रसाद, चुनाव को लेकर भी...

Air India News: उड़ान के बीच कॉकरोच को दी गई फांसी की सजा! जानकर ही रह जाएंगे हैरान

Chhath Puja Bank Holidays: छठ पूजा के अवसर पर इन राज्यों में दो दिन की लगातार छुट्टी, चेक कर लें

चौमूं में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान, वीडियो में देखे “कपड़े आपने ही फाड़वाए थे, अब अपना राज आ गया”

जैसलमेर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दुर्लभ प्रवासी पक्षी टोनी ईगल की मौत, फुटेज में देंखे वन्यजीव प्रेमियों में चिंता




