स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arratai लगातार पॉपुलर हो रहा है। इसके रोजाना के डाउनलोड 3500 से बढ़कर 3 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं और यह Apple के ऐप स्टोर पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर यह आई है कि Arratai पर UPI पेमेंट का फीचर आ सकता है। इसकी जानकारी खुद जोहो कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X पर पोस्ट करते हुए दी है। बता दें कि Arratai भारतीय टेक कंपनी Zoho का ही एक ऐप है। Zoho और Arratai को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वदेशी अपनाए जाने के आह्वान के बाद लोकप्रियता मिली है।
श्रीधर वेम्बू ने दी जानकारीजोहो कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि जल्द भारत के अपने मैसेजिंग ऐप पर UPI पेमेंट का भी फीचर मिलने लगेगा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “मैं UPI का बहुत बड़ा फैन हूं और इस टेक्नोलॉजी को कामियाब बनाने वाले iSpirt के शरद शर्मा दोस्त जैसे हैं।” उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि वह UPI को अपने प्लेटफॉर्म संग जोड़ने में शरद शर्मा की मदद भी लेंगे और Arratai को WhatsApp की तरह एक बंद प्लेटफॉर्म नहीं बनना चाहते।
WhatsApp पर पहले से मौजूद है फीचरWhatsApp पर पेमेंट नाम से पहले ही UPI का फीचर मौजूद है। WhatsApp पर आप अपना नंबर वेरिफाई करने के बाद बैंक डिटेल्स डालकर आसानी से UPI पेमेंट्स कर सकते हैं। इस फीचर की कमी अभी तक Arratai ऐप पर थी लेकिन श्रीधर वेम्बू के अनुसार इसे जल्द ऐप पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
कई खास फीचर हैं मौजूदArratai ऐप पर भले पेमेंट फीचर अभी मौजूद न हो लेकिन ऐसे कई फीचर्स हैं जो फिलहाल इस ऐप पर हैं लेकिन WhatsApp पर नहीं। इनमें से एक फीचर है Meetings, जिसकी मदद से आप इस ऐप पर मीटिंग शेड्यूल करने से लेकर अटेंड तक कर सकते हैं और साथ ही उस मीटिंग को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक फीचर Pocket नाम का है, जिसका इस्तेमाल आप एक पर्सनल फोल्डर की तरह कर सकते हैं।
श्रीधर वेम्बू ने दी जानकारीजोहो कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि जल्द भारत के अपने मैसेजिंग ऐप पर UPI पेमेंट का भी फीचर मिलने लगेगा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “मैं UPI का बहुत बड़ा फैन हूं और इस टेक्नोलॉजी को कामियाब बनाने वाले iSpirt के शरद शर्मा दोस्त जैसे हैं।” उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि वह UPI को अपने प्लेटफॉर्म संग जोड़ने में शरद शर्मा की मदद भी लेंगे और Arratai को WhatsApp की तरह एक बंद प्लेटफॉर्म नहीं बनना चाहते।
WhatsApp पर पहले से मौजूद है फीचरWhatsApp पर पेमेंट नाम से पहले ही UPI का फीचर मौजूद है। WhatsApp पर आप अपना नंबर वेरिफाई करने के बाद बैंक डिटेल्स डालकर आसानी से UPI पेमेंट्स कर सकते हैं। इस फीचर की कमी अभी तक Arratai ऐप पर थी लेकिन श्रीधर वेम्बू के अनुसार इसे जल्द ऐप पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
कई खास फीचर हैं मौजूदArratai ऐप पर भले पेमेंट फीचर अभी मौजूद न हो लेकिन ऐसे कई फीचर्स हैं जो फिलहाल इस ऐप पर हैं लेकिन WhatsApp पर नहीं। इनमें से एक फीचर है Meetings, जिसकी मदद से आप इस ऐप पर मीटिंग शेड्यूल करने से लेकर अटेंड तक कर सकते हैं और साथ ही उस मीटिंग को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक फीचर Pocket नाम का है, जिसका इस्तेमाल आप एक पर्सनल फोल्डर की तरह कर सकते हैं।
You may also like
तेलंगाना में फिर बढ़ रही किसान की आत्महत्याएं, केटीआर ने कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप
अहमदाबाद टेस्ट: ऐसी हो सकती है भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
बिहार चुनाव : अलौली सीट पर मुद्दों की भरभार, दिलचस्प लड़ाई के आसार
यूं ही नहीं शुभमन गिल ने लगाया इंग्लैंड में रनों का अंबार, दौरे से पहले सचिन, विलियमसन और स्मिथ के फोन कॉल ने सब बदल दिया
जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ` से मैदान में उतरे सचिन तेंदुलकर। जानें क्यों