अहमदाबाद: कभी आपने सुना है कि किसी के ऊपर बैंक का कर्ज हो और कोई आए इस भर दे...ऐसा गुजरात में एक दो लोगों के साथ नहीं बल्कि गांव के 290 किसानों के साथ हुआ। उन्हें जब बैंक की तफ से उन्हें 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' दिए गए तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। यह सच्ची कहानी अमरेली जिले के जीरा गांव की है। गांव के उद्योगपति बाबूभाई जीरावाला इन दिनों सुर्खियों में है, क्योंकि उन्हें नए साल पर अपने गांव के सभी किसानों को कर्जमुक्त बना दिया है। उन्होंने अपने गांव के किसानों को कर्जमुक्त करने के लिए 90 लाख रुपये बैंक में जमा किए। किसानों के ऊपर सहकारी बैंक का पिछले 30 साल से कर्ज था।
जीरा गांव कर्जमुक्त बना
गुजरात के अमरेली जिले में सावरकुंडला तहसील है। इसी तहसील में एक जीरा गांव का गांव है। यहां के के निवासी बाबूभाई जीरावाला ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का पिछले 30 सालों का कर्ज चुका दिया। इसके लिए उन्होंने 90 लाख रुपए दान किए। उनकी इस मदद से गांव के सभी किसान कर्जमुक्त हो गए हैं। बाबूभाई जीरावाला ने बताया कि हमारे गांव में जीरा सेवा सहकारी मंडल को लेकर 1995 से एक बड़ा विवाद चल रहा था। इस समिति के तत्कालीन प्रशासकों ने किसानों के नाम पर फर्जी ऋण लिए थे। इतने सालों में कर्ज कई गुना तक बढ़ गया था।
किसानों को नहीं मिल ही थीं सुविधाएं
बाबू भाई नेब बताया कि किसानों को सरकार से मिलने वाली सहायता, ऋण और अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था। गांव के किसानों को बैंक कोई लोन नहीं देती थी। लोन न मिलने से किसान परेशान थे। कर्ज के चलते जमीनों का बंटवारा तक नहीं हो पा रहा था। इसलिए मेरी माता की इच्छा थी कि उनके पास जो गहने हैं, उसे बेचकर गांव के किसानों का कर्ज चुका दिया जाए। जब बैंक में जाकर इनकी छानबीन की गई तो पता चला कि किसानों पर 89,89,209 लाख का कर्ज था। बाबूभाई ने बताया कि मैंने और मेरे भाई बैंक अधिकारियों से मुलाकात की। मैंने उनके समक्ष अपनी इच्छा जताई तो बैंक के अधिकारियों ने भी नो कर्ज सर्टिफिकेट देने में सहयोग किया। बाबूभाई ने कहा कि वह हमने भर दिया और बैंक से किसानों के नाम नो कर्ज सर्टिफिकेट लेकर सभी किसानों को दे दिए हैं। मैं ओर मेरा परिवार खुश है कि हमने मां की इच्छा पूरी की और मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
गुड न्यूज! कर्जमुक्त हो गए गुजरात के गांव के किसान। उद्योगपति बाबू भाई ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर चुकाया 290 किसानों का कर्ज। बजी तालियां और आंखों से छलके आंसू।#GujaratNews #Gujarat #GujaratPolice #gujaratfarmers pic.twitter.com/5wwsjq8Sdr
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) November 4, 2025
जीरा गांव कर्जमुक्त बना
गुजरात के अमरेली जिले में सावरकुंडला तहसील है। इसी तहसील में एक जीरा गांव का गांव है। यहां के के निवासी बाबूभाई जीरावाला ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का पिछले 30 सालों का कर्ज चुका दिया। इसके लिए उन्होंने 90 लाख रुपए दान किए। उनकी इस मदद से गांव के सभी किसान कर्जमुक्त हो गए हैं। बाबूभाई जीरावाला ने बताया कि हमारे गांव में जीरा सेवा सहकारी मंडल को लेकर 1995 से एक बड़ा विवाद चल रहा था। इस समिति के तत्कालीन प्रशासकों ने किसानों के नाम पर फर्जी ऋण लिए थे। इतने सालों में कर्ज कई गुना तक बढ़ गया था।
किसानों को नहीं मिल ही थीं सुविधाएं
बाबू भाई नेब बताया कि किसानों को सरकार से मिलने वाली सहायता, ऋण और अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था। गांव के किसानों को बैंक कोई लोन नहीं देती थी। लोन न मिलने से किसान परेशान थे। कर्ज के चलते जमीनों का बंटवारा तक नहीं हो पा रहा था। इसलिए मेरी माता की इच्छा थी कि उनके पास जो गहने हैं, उसे बेचकर गांव के किसानों का कर्ज चुका दिया जाए। जब बैंक में जाकर इनकी छानबीन की गई तो पता चला कि किसानों पर 89,89,209 लाख का कर्ज था। बाबूभाई ने बताया कि मैंने और मेरे भाई बैंक अधिकारियों से मुलाकात की। मैंने उनके समक्ष अपनी इच्छा जताई तो बैंक के अधिकारियों ने भी नो कर्ज सर्टिफिकेट देने में सहयोग किया। बाबूभाई ने कहा कि वह हमने भर दिया और बैंक से किसानों के नाम नो कर्ज सर्टिफिकेट लेकर सभी किसानों को दे दिए हैं। मैं ओर मेरा परिवार खुश है कि हमने मां की इच्छा पूरी की और मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
You may also like

पहले फेज की 121 सीटों में से 59 एनडीए की और 61 महागठबंधन की, इसमें में जो होगा आगे वो मारेगा बाजी

हरमनप्रीत कौर को मिलेगा सचिन-विराट और धोनी वाला सम्मान, जयपुर में बनेगा भारतीय कप्तान का वैक्स स्टेचू

Exclusive: इसलिए कटा राजद के सीटिंग विधायकों का टिकट, सीट बंटवारे में किचकिच पर तेजस्वी यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

EPFO Pension Increase : EPFO पेंशन में 25% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव, जल्द हो सकता है ऐलान

Devotees Run Over By Train At Chunar Railway Station : मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, पटरी पार कर रहे 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान




