अशोकनगर: जिले में खाद की किल्लत कम नहीं हो रही है। इसको लेकर विवाद भी खूब हो रहा है। जिले के बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने तो खाद के वितरण में भेदभाव के चलते खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगे। अच्छी बात ये रही की मौके पर मौजूद किसानों और अन्य ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष को समझाया। जिसके बाद सूचना पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके भागे- भागे पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण कराया गया।अशोकनगर जिले की नई सराय सोसाइटी में चार गांवों के हजारों किसान हैं। लेकिन सोसाइटी में सिर्फ 500 बोरी डीएपी खाद ही भेजा गया है। रविवार सुबह खाद वितरण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान सोसाइटी पर पहुंच गए। सोसायटी प्रबंधक यादव ने भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र सिंह रघुवंशी ने निवास पर किसानों से भू अधिकार पुस्तिका और आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करानी शुरु कर दी। मंडल अध्यक्ष ने खाद लेने पहुंचे सभी किसानों के लिए पानी और चाय की व्यवस्था भी की थी। लेकिन इसी दौरान सूचना मिली कि सोसाइटी के नियमित किसानों को ही खाद दिया जाएगा। इस पर किसानों ने हंगामा शुरु कर दिया। सोसायटी प्रबंधक अपना रिकॉर्ड लेकर ग्राम पंचायत में जाकर खाद वितरण की तैयारी में लग गया। खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिशकिसान भी ग्राम पंचायत भवन पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि और भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र सिंह भी हाथ में डीजल भरी बॉटल लेकर पंचायत भवन पहुंच गए। वे बोतल में भरे डीजल को अपने शरीर पर उड़ेल लिए। यह नजारा देख मौके पर मौजूद किसान और अधिकारियों की सांस फूल गई। पुलिस स्टाफ और अन्य लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि खाद लेने आए ज्यादातर किसान ओवर ड्यू हैं। जबकि, कुछ किसान समिति के सदस्य नहीं हैं। ऐसे किसानों को प्रशासन नकद में भी खाद नहीं दे रहा। इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम इसरार खान, तहसीलदार सत्यप्रकाश शुक्ला, थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित मौके पर पहुंचे और पात्र किसानों को खाद वितरण कराया। मंडल अध्यक्ष ने दी चेतावनी मंडल अध्यक्ष ने पंचायत भवन के गेट पर खुद के ऊपर डीजल से भरी केन उड़ेल दी, जिसके बाद पुलिस ने उनके आसपास सुरक्षा घेरा बना लिया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मेरी जनता के साथ भेदभाव नहीं होगा। देना है तो सभी को खाद दीजिए। 500 की नकली खाद 2000 में खरीद कर फसल बोते हैं किसान। और जब फसल नहीं निकलती तो किसान बेचारा मर जाता है।
You may also like
इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन
UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें