मशहूर और दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी के निधन से पूरी इंडस्ट्री को तो झटका लगा ही, अक्षय कुमार भी शॉक में हैं। अक्षय को ऐसा लग रहा है कि जैसे वह डिप्रेशन में हों। यह खुलासा डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया है। अक्षय इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं कि असरानी अब इस दुनिया में नहीं हैं। असरानी का 84 साल की उम्र में 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन निधन हो गया था। असरानी अभी अक्षय के साथ दो नई फिल्मों 'भूत बंगला' और 'हैवान' में काम कर रहे थे। ये दोनों ही फिल्में प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं।
प्रियदर्शन ने 'न्यूज18' से बातचीत में बताया कि असरानी का फिल्म के सेट पर कैसा हाल था और उनके गुजर जाने के बाद से अक्षय की हालत कैसी है। वह खुद भी सदमे में हैं, पर वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्होंने असरानी का आखिरी टेक शूट किया। वह टेक उन्होंने पांच-छह दिन पहले ही शूट किया था।
प्रियदर्शन बोले- अक्षय को डिप्रेशन जैसा लग रहा है, 2 बार फोन किया
प्रियदर्शन ने बताया, 'अक्षय कुमार ने मुझे दो बार फोन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह डिप्रेशन में हैं क्योंकि वह पिछले 40-45 दिनों से असरानी सर के साथ दो फिल्मों में काम कर रहे थे। वह अक्षय को काफी सलाह देते थे। वह राजपाल (यादव) को भी बताते थे कि उन्होंने जिंदगी में क्या गलतियां की हैं और उन्हें कैसे नहीं दोहराना चाहिए।'
सेट पर ऐसा था असरानी का हाल
प्रियदर्शन ने फिर बताया कि सेट पर असरानी का कैसा हाल था। वह बोले, 'उनकी पीठ में बहुत दर्द रहता था। इसलिए हम उन्हें एक कुर्सी देते थे। हम उन्हें तभी उठाते थे, जब कैमरा शुरू होता था। उन्होंने मुझे बताया था कि वह इंदौर गए थे और जब वापस आ रहे थे तो सड़क खराब थी। वह अपने पैर नहीं हिला पा रहे थे। फिर भी वह आए और काम पूरा किया।'
असरानी की मौत को लेकर यह बोले थे उनके मैनेजरअसरानी के मैनेजर ने 'नवभारत टाइम्स डॉट कॉम' से बातचीत में बताया था कि एक्टर को चार दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 15-20 दिन से कमजोर महसूस कर रहे थे। असरानी की कोई औलाद नहीं थी और अब सिर्फ पत्नी ही रह गई हैं।
प्रियदर्शन ने 'न्यूज18' से बातचीत में बताया कि असरानी का फिल्म के सेट पर कैसा हाल था और उनके गुजर जाने के बाद से अक्षय की हालत कैसी है। वह खुद भी सदमे में हैं, पर वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्होंने असरानी का आखिरी टेक शूट किया। वह टेक उन्होंने पांच-छह दिन पहले ही शूट किया था।
प्रियदर्शन बोले- अक्षय को डिप्रेशन जैसा लग रहा है, 2 बार फोन किया
प्रियदर्शन ने बताया, 'अक्षय कुमार ने मुझे दो बार फोन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह डिप्रेशन में हैं क्योंकि वह पिछले 40-45 दिनों से असरानी सर के साथ दो फिल्मों में काम कर रहे थे। वह अक्षय को काफी सलाह देते थे। वह राजपाल (यादव) को भी बताते थे कि उन्होंने जिंदगी में क्या गलतियां की हैं और उन्हें कैसे नहीं दोहराना चाहिए।'
सेट पर ऐसा था असरानी का हाल
प्रियदर्शन ने फिर बताया कि सेट पर असरानी का कैसा हाल था। वह बोले, 'उनकी पीठ में बहुत दर्द रहता था। इसलिए हम उन्हें एक कुर्सी देते थे। हम उन्हें तभी उठाते थे, जब कैमरा शुरू होता था। उन्होंने मुझे बताया था कि वह इंदौर गए थे और जब वापस आ रहे थे तो सड़क खराब थी। वह अपने पैर नहीं हिला पा रहे थे। फिर भी वह आए और काम पूरा किया।'
असरानी की मौत को लेकर यह बोले थे उनके मैनेजरअसरानी के मैनेजर ने 'नवभारत टाइम्स डॉट कॉम' से बातचीत में बताया था कि एक्टर को चार दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 15-20 दिन से कमजोर महसूस कर रहे थे। असरानी की कोई औलाद नहीं थी और अब सिर्फ पत्नी ही रह गई हैं।
You may also like
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से हराया, बेन करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
शरीर को सहारा देने वाली रीढ़ की हड्डी का ऐसे रखें ध्यान, योगासन से दें मजबूती
बिहार चुनाव में मतदाताओं के लिए जरूरी खबर! जानिए इस साल कैसे बांटी जाएगी वोटर स्लिप, दिशा- निर्देश जारी
बिग बॉस 19: फरहाना भट्ट ने दोस्ती तोड़ी, घर में मचा हंगामा
ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव से उद्यमियों को सशक्त बनाने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में मिलेगी मदद