यहां हमने पुरुषों को शामिल इसलिए किया है, क्योंकि अगर उनके होंठ काले होते हैं, तो वो भी हल्की-हल्की लिप बाम या लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं। ये पूरी नेचुरल नजर आती है। वहीं, महिलाओं को पूरा मेकअप ही लगाना पड़ता है। अब आप कहेंगे कि और कितनी भूमिका बनाएगी बस भी कर दे। ऐसे में हमारे लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि होंठ काले आखिर किस कारण से होते हैं। इसके बाद ही इनका इलाज किया जा सकता है।
सिर्फ स्मोकिंग है वजह?
दरअसल, इंस्टाग्राम पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रक्षिता सिंह ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने होंठों के कालेपन और उनके कारणों को बहुत ही अच्छे से समझाया है। आप सभी ने अक्सर सुना होगा कि सिगरेट फूंकने से होंठ काले हो जाते हैं। मगर इस स्थिति के पीछे क्या सिर्फ यही एक वजह है? जी नहीं, डॉक्टर रक्षिता के मुताबिक, काले होंठ की समस्या धूप में रहने और चाय-कॉफी पीने के कारण भी हो सकती है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
कौन-सा होंठ है डार्क?
वीडियो में डॉक्टर रक्षिता ने बताया कि अगर दोनों में से आपका नीचे वाला होंठ डार्क है, तो ऐसा सन एक्सपोजर यानी धूप में ज्यादा रहने की वजह से होता है। वहीं, अगर आपका ऊपर वाला होंठ डार्क है, तो ऐसा चाय-कॉफी जैसी गर्म चीजों का सेवन करने की वजह से हो सकता है।
इसके साथ ही, होंठों पर जीभ फेरने की वजह से भी ये काले हो सकते हैं। आखिर में विटामिन की कमी और हानिकारक लिपस्टिक की वजह से भी काले होते हैं। अब जानते हैं कि बचाव के लिए क्या करें?
इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप काले हो चुके होंठों को गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए, बहुत ज्यादा ही गर्म चीजें नहीं पीनी चाहिए, होंठों के ऊपर जीभ फेरने की गलती, तो बिल्कुल किसी हालत में नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा, लिपस्टिक का इस्तेमाल जितना कम हो सके, उतना बहुत अच्छा है। ये सुंदर दिखने वाला प्रोडक्ट पूरी तरह से होंठों की बैंड बजा सकता है। आइए अब जानते हैं कि होंठों को काला होने से किसी तरह बचाया जा सकता है?
ब्रश करने के बाद मुंह धोएं

डॉक्टर रक्षिता के मुताबिक, होंठों के कालेपन को कम करने के लिए आपको रात में ब्रश पहले कर लेना चाहिए। इसके बाद अच्छे से मुंह धो लें। ध्यान रखें कि टूथपेस्ट में हार्मफुल इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो होंठों और इसके आसपास की त्वचा को काला बनाने का काम करते हैं।
होंठों को गुलाबी कैसे करें?
लिप बाम खरीदते हुए इस बात का ध्यान रखें
होंठों को कालेपन से बचाने के लिए आपको की लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। अब आप कहेंगे कि पता कैसे चलेगा? इसके लिए आपको 2 बातों का ख्याल रखना है।
पहली ये कि लिप बाम एसपीएफ वाली होनी चाहिए, जिससे धूप की हानिकारक किरणों से बचा जा सके। इसके अलावा, पिगमेंटेशन को हटाने के लिए लिप बाम में कोजिक एसिड भी होना चाहिए। इस तरह लिप्स को काला होने से बचाया जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
मोहानलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
कभी करते थे बेपनाह` मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
बुरे दिन को अच्छे` दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
VIDEO: संजू सैमसन बने विकेट के पीछे सुपरमैन, हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच
ट्रंप ने भारत को कमजोर करने की कोशिश की, पीएम मोदी ने सूझबूझ से दिया जवाब: योगेंद्र चंदोलिया