अगली ख़बर
Newszop

विधायकों को 30 लाख तक की गाड़ी खरीदने पर दो फीसदी की सब्सिडी मिलेगी, ईवी पर है छह फीसदी

Send Push
भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में विधायकों को गाड़ी खरीदने के लिए मिलने वाले लोन पर सब्सिडी का मुद्दा छाया रहा। बैठक में यह तय हुआ कि 15 लाख रुपए तक के लोन पर 6% की सब्सिडी मिलेगी। वहीं, 30 लाख रुपए के लोन पर 2% सब्सिडी का प्रस्ताव था। लेकिन, कई मंत्रियों ने इस 30 लाख के लोन पर भी 6% सब्सिडी की मांग कर डाली।


इलेक्ट्रिक गाड़ी पर मिलेगी छह फीसदी तक सब्सिडीइस मांग पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अगर मंत्री इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का मन बनाते हैं, तो उन्हें 30 लाख के लोन पर भी 6% की सब्सिडी मिल सकती है। कैबिनेट ने यह भी फैसला किया कि 6% सब्सिडी के लिए एक अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

कई मंत्री ऑनलाइन जुड़ेयह कैबिनेट बैठक खास थी क्योंकि भाई दूज के चलते कई मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। कुल 17 मंत्री बैठक में मौजूद थे, जबकि बाकी ने ऑनलाइन भाग लिया। कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, उदय प्रताप सिंह जैसे कई मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

यह पूरा मामला विधायकों को गाड़ी खरीदने के लिए मिलने वाले सरकारी लोन और उस पर मिलने वाली सब्सिडी से जुड़ा है। पहले 15 लाख के लोन पर 6% सब्सिडी तय थी। अब 30 लाख के लोन पर 2% सब्सिडी का प्रस्ताव था, जिसे मंत्री बढ़ाकर 6% करवाना चाहते थे। मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 6% सब्सिडी का रास्ता खोला है। इसके साथ ही कैबिनेट मीटिंग में कई अन्य फैसलों पर भी मुहर लगी है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें