नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखा दी है। रक्षा मंत्रालय की ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा हुआ कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन इस भारतीय सेना ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तान के झूठे दावों की धज्जियां उड़ाते हुए भारतीय सेना ने साफ कर दिया कि उसका हर दुष्प्रचार बेनकाब हो चुका है। सीजफायर पर सहमति, लेकिन भारतीय सेनाएं तैयारकमोडोर रघु आर नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है।' उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इस समझौते को लागू करने का फैसला किया है, लेकिन किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए ताकतवर सेनाएं तैयार हैं। पाकिस्तान के झूठे दावों की धज्जियां उड़ींकर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार को एक-एक कर ध्वस्त किया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF-17 से हमारे S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को निशाना बनाया। यह सरासर झूठ है। इसके अलावा, उसने सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज के हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने का दावा किया, जो भी पूरी तरह बकवास है। इतना ही नहीं, चंडीगढ़ और व्यास में गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाने की उनकी बात भी झूठ का पुलिंदा साबित हुई।' पाकिस्तान का मस्जिद वाला झूठ भी बेनकाबपाकिस्तान ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए यह भी झूठ फैलाया कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। इस पर कर्नल कुरैशी ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, और हमारी सेना संवैधानिक मूल्यों की मिसाल है। हम कभी भी धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाते। पाकिस्तान का यह आरोप उसकी हताशा और कायरता को दर्शाता है।' भारतीय सेना की ताकत के आगे पाकिस्तान बौखलायारक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि भारतीय सेना हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम करते हुए भारत ने उसके कई एयरबेस को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को गहरा झटका लगा है, जिसके बाद वह सीजफायर के लिए मजबूर हुआ।
You may also like
Agriculture tips: गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने का तगड़ा जुगाड़, ये चीज जानवरों को भगाने में दिखाएगी शानदार कमाल, जाने नाम ˠ
beautiful and healthy : पचास की उम्र में हमेशा जवान दिखने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये पौष्टिक आहार, लंबे समय तक रहेंगे खूबसूरत और स्वस्थ
Almond Shake : गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए सरल तरीके से बनाएं स्वादिष्ट बादाम शेक, शेक बनाने की विधि पर ध्यान दें
NPS के इस शानदार तरीके को अपनाने से अब मिलेगी 60% तक ज्यादा Pension, यह है पूरा कैलकुलेशन ˠ
महा काली इन राशियों के जीवन से करेंगी बुरे समय का अंत, खुशियों से भरेगी झोली