नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच गई है। दुबई पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी प्रैक्टिस कर दी। इस प्रैक्टिस सेशन में जो चर्चा का केंद्र रहे वो टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थे। ऐसा इसलिए की वह एक नए हेयर कलर और स्टाइल में प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरे। ऐसा पहली बार नहीं है, जब हार्दिक के हेयर कलर की चर्चा हुई है। हालांकि, इन सबके बीच जो चीज नोटिस करने वाली थी वो थी उनकी घड़ी।
दरअसल हार्दिक पांड्या ने जो अपनी कलाई पर घड़ी बांध रखी थी, उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पूरी दुनिया उनके नए हेयर कलर को देख रही थी, लेकिन उनकी घड़ी अब महफिल लूट रहा है। दरअसल हार्दिक ने जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 20 लाख है। इस घड़ी का नाम रिचर्ड मिल आरएम27-04 (Richard Mille RM27-04) है। फर्स्ट क्लास टाइमपीस वेबसाइट के मुताबिक इसे कोई भी 2250000 अमेरिकी डॉलर में खरीद सकता है।
दरअसल हार्दिक पांड्या ने जो अपनी कलाई पर घड़ी बांध रखी थी, उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पूरी दुनिया उनके नए हेयर कलर को देख रही थी, लेकिन उनकी घड़ी अब महफिल लूट रहा है। दरअसल हार्दिक ने जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 20 लाख है। इस घड़ी का नाम रिचर्ड मिल आरएम27-04 (Richard Mille RM27-04) है। फर्स्ट क्लास टाइमपीस वेबसाइट के मुताबिक इसे कोई भी 2250000 अमेरिकी डॉलर में खरीद सकता है।
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 7 सितंबर 2025 :
भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे वाले पीटर नवारो, X ने खोली पोल तो एलन मस्क पर भड़के ट्रंप के ट्रेड सलाहकार, जानें क्या कहा
Baaghi 4 Box Office: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' दूसरे ही दिन पड़ने लगी सुस्त! ओपनिंग डे के मुकाबले कम हुई कमाई
Skin Tips- बेदाग और चमकती त्वचा पाने के लिए विटामिन सी रिच फूड्स का करें सेवन, जानिए इनके बारे में
पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह से मचा हड़कंप