क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद से ही आरजे महविश लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं या यूं कहे कि अब लोगों की नजरें बस उन्हीं पर टिकी रहती हैं। तभी तो चाहे वह वेकेशन पर जाए या क्रिकेट टीम की मालकिन बन जाए, उनका ट्रेंड में बने रहने आम- सी बात हो गई है। वहीं, अब तो CLT10 में सुप्रीम स्ट्राइकर टीम की सह- मालकिन ने कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की, तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दरअसल, आज यानी की 22 अगस्त को CLT10 की शुरुआत हो गई है और लॉन्च इवेंट में कैबिनेट मंत्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया, चिराग पासवान पहुंचे। जिनके साथ महविश ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, लेकिन यहां बॉलीवुड का हिस्सा रहे नेताजी ही छा गए। भले ही अब वह हीरोगिरी छोड़ चुके हैं, लेकिन राजनीति के मंच पर भी उनका कुर्ते में स्टाइल कमाल का लगता है। जैसे यहां भी दिखा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rj.mahvash)
कुर्ते में छाए चिराग पासवानमोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग वैसे तो हमेशा ही कुर्ते में नजर आते हैं, फिर भी उनका अंदाज हर बार सबको इंप्रेस कर जाता है। अब यहां ही देख लीजिए, बेशक वह सफेद रंग के सादे से कुर्ते में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके आगे महविश की स्टाइलिंग पर नजरें कम ही जा रही हैं।
लुक की डीटेल्स पर दीजिए ध्यानअब अगर डीटेल में चिराग के लुक की बात करें तो उन्होंने मेंडेरियन कॉलर वाला कुर्ता पहना। जिसे ब्लैक रनिंग हैंड एम्ब्रॉयडरी करके हाइलाइट किया गया है, जो सेम डिजाइन प्लैकेट (Placket) पर भी फॉलो हुआ। यानी कि कॉलर के नीचे की पट्टी, जिस पर बटन लगे हैं। जिससे इस सादे से कुर्ते को भी क्लासी टच मिला। जिसकी स्लीव्स को उन्होंने फोल्ड कर रखा है, तो साथ में ब्लू शेडेड स्ट्रैट फिट डेनिम जींस पहनी।
स्टाइलिंग में नहीं किया कुछ एक्स्ट्राअब उनके लुक की स्टाइलिंग पर बात करें, तो उनके सीधे हाथ में पूजा के कई सारे धागे दिखे, जिसने उनकी कलाई को भर दिया है। वहीं, दूसरे हाथ में गोल्डन वॉच के साथ ही दो रिंग्स पहनकर उन्होंने लुक को पूरा किया, तो माथे पर तिलक लगाए चिराग के एक कान की बाली को कैसे भूला जा सकता है। तभी तो चिराग पासवान का सादगी वाला लुक शानदार लगा।
कैसा है महविश का लुक?
महविश की बात करें, तो वह कैजुअल लुक में नजर आईं, जिसे अपनी वाइट जैकेट से स्टाइलिश टच दिया। दरअसल, उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप पहना और उसे हाई वेस्ट मॉम फिट जींस के साथ पेयर किया। फिर उसे उन्होंने ओवरकोट स्टाइल वाइट जैकेट के साथ पेयर किया, जो एकदम सर्दी की जैकेट वाला फील दे रही है। जिसकी चेन को ओपन छोड़कर हसीना ने अपने लुक को स्टाइल किया।
नो जूलरी लुक किया फॉलो
महविश ने अपने इस लुक को एकदम सिंपल ही रखा है। उन्होंने न कोई जूलरी पहनी और न ही अपने मेकअप में कुछ एक्स्ट्रा किया। ब्राउन लिप्स के साथ सॉफ्ट मेकअप और खुले बालों में ही वह अपनी सुंदरता दिखा गईं। लेकिन, यहां महविश के लुक से ज्यादा तो चिराग की बातें हुईं।
लोगों ने किए कमाल के कमेंट्स
महविश और चिराग को साथ में देखकर लोगों का कमेंट्स करने का सिलसिला भी जारी है। एक ने लिखा, 'राजनीति के सबसे स्मार्ट बंदे के साथ फोटो', तो दूसरा बोला, 'सबसे हैंडसम पॉलिटिशियन और क्यूट आरेज एक ही फ्रेम में'। इसी तरह एक और महविश को क्यूट बताते हुए लिखा, 'क्यूट सबसे हैंडसम मुंडे से मिली। राजनीति का हीरो'। ऐसे ही कोई विधायक जी, जलवा है आपका और बड़े लोगों के साथ फोटो जैसे कई कमेंट्स कर रहा है।
दरअसल, आज यानी की 22 अगस्त को CLT10 की शुरुआत हो गई है और लॉन्च इवेंट में कैबिनेट मंत्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया, चिराग पासवान पहुंचे। जिनके साथ महविश ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, लेकिन यहां बॉलीवुड का हिस्सा रहे नेताजी ही छा गए। भले ही अब वह हीरोगिरी छोड़ चुके हैं, लेकिन राजनीति के मंच पर भी उनका कुर्ते में स्टाइल कमाल का लगता है। जैसे यहां भी दिखा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rj.mahvash)
कुर्ते में छाए चिराग पासवानमोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग वैसे तो हमेशा ही कुर्ते में नजर आते हैं, फिर भी उनका अंदाज हर बार सबको इंप्रेस कर जाता है। अब यहां ही देख लीजिए, बेशक वह सफेद रंग के सादे से कुर्ते में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके आगे महविश की स्टाइलिंग पर नजरें कम ही जा रही हैं।
लुक की डीटेल्स पर दीजिए ध्यानअब अगर डीटेल में चिराग के लुक की बात करें तो उन्होंने मेंडेरियन कॉलर वाला कुर्ता पहना। जिसे ब्लैक रनिंग हैंड एम्ब्रॉयडरी करके हाइलाइट किया गया है, जो सेम डिजाइन प्लैकेट (Placket) पर भी फॉलो हुआ। यानी कि कॉलर के नीचे की पट्टी, जिस पर बटन लगे हैं। जिससे इस सादे से कुर्ते को भी क्लासी टच मिला। जिसकी स्लीव्स को उन्होंने फोल्ड कर रखा है, तो साथ में ब्लू शेडेड स्ट्रैट फिट डेनिम जींस पहनी।
-123450820.jpg)
स्टाइलिंग में नहीं किया कुछ एक्स्ट्राअब उनके लुक की स्टाइलिंग पर बात करें, तो उनके सीधे हाथ में पूजा के कई सारे धागे दिखे, जिसने उनकी कलाई को भर दिया है। वहीं, दूसरे हाथ में गोल्डन वॉच के साथ ही दो रिंग्स पहनकर उन्होंने लुक को पूरा किया, तो माथे पर तिलक लगाए चिराग के एक कान की बाली को कैसे भूला जा सकता है। तभी तो चिराग पासवान का सादगी वाला लुक शानदार लगा।
कैसा है महविश का लुक?
महविश की बात करें, तो वह कैजुअल लुक में नजर आईं, जिसे अपनी वाइट जैकेट से स्टाइलिश टच दिया। दरअसल, उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप पहना और उसे हाई वेस्ट मॉम फिट जींस के साथ पेयर किया। फिर उसे उन्होंने ओवरकोट स्टाइल वाइट जैकेट के साथ पेयर किया, जो एकदम सर्दी की जैकेट वाला फील दे रही है। जिसकी चेन को ओपन छोड़कर हसीना ने अपने लुक को स्टाइल किया।
नो जूलरी लुक किया फॉलो
महविश ने अपने इस लुक को एकदम सिंपल ही रखा है। उन्होंने न कोई जूलरी पहनी और न ही अपने मेकअप में कुछ एक्स्ट्रा किया। ब्राउन लिप्स के साथ सॉफ्ट मेकअप और खुले बालों में ही वह अपनी सुंदरता दिखा गईं। लेकिन, यहां महविश के लुक से ज्यादा तो चिराग की बातें हुईं।
-123451052.jpg)
लोगों ने किए कमाल के कमेंट्स
महविश और चिराग को साथ में देखकर लोगों का कमेंट्स करने का सिलसिला भी जारी है। एक ने लिखा, 'राजनीति के सबसे स्मार्ट बंदे के साथ फोटो', तो दूसरा बोला, 'सबसे हैंडसम पॉलिटिशियन और क्यूट आरेज एक ही फ्रेम में'। इसी तरह एक और महविश को क्यूट बताते हुए लिखा, 'क्यूट सबसे हैंडसम मुंडे से मिली। राजनीति का हीरो'। ऐसे ही कोई विधायक जी, जलवा है आपका और बड़े लोगों के साथ फोटो जैसे कई कमेंट्स कर रहा है।
You may also like
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
साइकिल से मिलेगी रफ्तार, समय की होगी बचत और बच्चे बनेंगे होनहार: मंत्री सिलावट
न्याय और त्याग की मूर्ति थी माँ देवी अहिल्याबाई: मंत्री सिलावट
मप्रः इंदौर शहर में पहली बार देहदानी मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिया गया राजकीय सम्मान