नई भोजपुरी मूवी 'चार फेरे सात वचन' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह लीड रोल में हैं। आम्रपाली को पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में देखा जा सकता है। वहीं, दिनेश दो बीवियों के बीच फंसे है।
'चार फेरे सात वचन' भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आम्रपाली दुबे कहती हैं कि बच्चे को बचाना जरूरी था, लेकिन उसकी जान बचाने के लिए और भी तरीके हो सकते थे।
'चार फेरे 7 वचन' फिल्म का ट्रेलर
इसके बाद 1 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि निरहुआ जेल चले जाते हैं। जिसके बाद उस बच्ची का क्या होगा! बिन बाप की बेटी या किसी गंदी नाली में कचरा बीनेगी या किसी रंगीन गली की रौनक बढ़ाएगी। इसके बाद अक्षरा तीन फेरा वापस लेती हैं, ताकी शादी होने के बाद भी शादी अधूरी रहे।
फिल्म की कास्ट
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) अक्षरा सिंह, अमरपाली दुबे, आदर्श आनंद, कुणाल लांसर, शिव शर्मा, पुष्पेंद्र राय, चंद्रकांत, सुनील यादव, रुद्र तिवारी ने अहम भूमिका निभाई है। प्रोड्यूसर प्रदीप पांडे और सुरेंद्र कुमार हैं। राइटर और डायरेक्टर संतोष मिश्रा हैं। म्यूजिक अमन श्लोक ने दिया है।
ये फिल्में हैं पाइपलाइन में
दिनेश लाल यादव की फिल्मों की बात करें तो 'मेरे हसबैंड की शादी है' फिल्म के अलावा उन्हें इस साल 'हमार नाम बा कन्हैया', 'जुगल मास्टर', 'बलमा बड़ा नादान 2' और 'गोवर्धन' में देखा गया। वे Ajey: The Untold Story of a Yogi में भी नजर आए। आम्रपाली के पास कई फिल्में हैं, जो रिलीज नहीं हुई हैं। इनमें 'गबरू', 'वीर योद्धा महाबलि', 'आई मिलन की रात', 'निरहुआ चलल ससुराल 3' और 'नागिन 2' में देखा जाएगा। उनके पास 'टीवी वाली बीवी' भी है। अक्षरा के पास 'रुद्र- शक्ति' फिल्म है।
'चार फेरे सात वचन' भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आम्रपाली दुबे कहती हैं कि बच्चे को बचाना जरूरी था, लेकिन उसकी जान बचाने के लिए और भी तरीके हो सकते थे।
'चार फेरे 7 वचन' फिल्म का ट्रेलर
इसके बाद 1 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि निरहुआ जेल चले जाते हैं। जिसके बाद उस बच्ची का क्या होगा! बिन बाप की बेटी या किसी गंदी नाली में कचरा बीनेगी या किसी रंगीन गली की रौनक बढ़ाएगी। इसके बाद अक्षरा तीन फेरा वापस लेती हैं, ताकी शादी होने के बाद भी शादी अधूरी रहे।
फिल्म की कास्ट
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) अक्षरा सिंह, अमरपाली दुबे, आदर्श आनंद, कुणाल लांसर, शिव शर्मा, पुष्पेंद्र राय, चंद्रकांत, सुनील यादव, रुद्र तिवारी ने अहम भूमिका निभाई है। प्रोड्यूसर प्रदीप पांडे और सुरेंद्र कुमार हैं। राइटर और डायरेक्टर संतोष मिश्रा हैं। म्यूजिक अमन श्लोक ने दिया है।
ये फिल्में हैं पाइपलाइन में
दिनेश लाल यादव की फिल्मों की बात करें तो 'मेरे हसबैंड की शादी है' फिल्म के अलावा उन्हें इस साल 'हमार नाम बा कन्हैया', 'जुगल मास्टर', 'बलमा बड़ा नादान 2' और 'गोवर्धन' में देखा गया। वे Ajey: The Untold Story of a Yogi में भी नजर आए। आम्रपाली के पास कई फिल्में हैं, जो रिलीज नहीं हुई हैं। इनमें 'गबरू', 'वीर योद्धा महाबलि', 'आई मिलन की रात', 'निरहुआ चलल ससुराल 3' और 'नागिन 2' में देखा जाएगा। उनके पास 'टीवी वाली बीवी' भी है। अक्षरा के पास 'रुद्र- शक्ति' फिल्म है।
You may also like

यही जिंदा गाड़ देंगे... रायबरेली में अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान ने युवक को धमकाया

ठेला पलटा और कर दी युवक की पिटाई... अयोध्या रामजन्मभूमि के एक्जिट गेट पर सिपाही की दबंगई, वीडियो वायरल

मंडी में प्रारंभ हुई भावांतर योजना, अधिकारियों ने मंडियों में उपस्थित रहकर की मॉनिटरिंग

चीनी मिलों के अगले पेराई सत्र की तैयारियां शुरू, मंत्री ने दिए निर्देश

GST पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, इस तारीख से लागू हो रही ये स्कीम!




