बैतूल : जिले के दौरे पर ग्राम लादी में भ्रमण के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से 55 वर्षीय अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) तपेश कुमार दुबे का निधन हो गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। एडीजे दुबे आमला न्यायालय में पदस्थ थे और मूल रूप से छिंदवाड़ा के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
लादी गांव में दौरे पर थे एडीजे
एडीजे तपेश कुमार दुबे बुधवार को जिले के ग्राम लादी के दौरे पर निकले थे। गांव के भ्रमण के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 55 वर्षीय एडीजे बैतूल की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जांच के बाद चिकित्सकों ने न्यायाधीश दुबे को मृत घोषित कर दिया।
अचानक खराब होने लगी तबियत
एडीजे तपश कुमार दूबे की अचानक हुई मौत की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय दुबे को निजी दौरे के दौरान अचानक अस्वस्थता महसूस हुई और उनकी हृदयगति रुक गई, जिससे उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने गहन जांच के बाद एडीजे बैतूल को मृत घोषित किया।
तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया
आमला के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शैलेन्द्र बडोनिया ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान जब एडीजे तपश कुमार दूबे को दिल का दौरा पड़ा तो तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चिकित्सकों को बुलाया। लेकिन जांच के दौरान चिकित्सकों ने न्यायाधीश दुबे को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में पत्नी और दो बच्चे
मूल रूप से छिंदवाड़ा जिले के निवासी अपर जिला न्यायाधीश तपश कुमार दुबे के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। न्यायाधीश दूबे का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में किया जाएगा। मृत न्यायाधीश दूब के पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर भेजा जा रहा है। न्यायधीश दूबे बेहद ही कम उम्र में दुनिया छोड़ने सभी स्तब्ध हैं।
लादी गांव में दौरे पर थे एडीजे
एडीजे तपेश कुमार दुबे बुधवार को जिले के ग्राम लादी के दौरे पर निकले थे। गांव के भ्रमण के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 55 वर्षीय एडीजे बैतूल की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जांच के बाद चिकित्सकों ने न्यायाधीश दुबे को मृत घोषित कर दिया।
अचानक खराब होने लगी तबियत
एडीजे तपश कुमार दूबे की अचानक हुई मौत की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय दुबे को निजी दौरे के दौरान अचानक अस्वस्थता महसूस हुई और उनकी हृदयगति रुक गई, जिससे उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने गहन जांच के बाद एडीजे बैतूल को मृत घोषित किया।
तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया
आमला के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शैलेन्द्र बडोनिया ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान जब एडीजे तपश कुमार दूबे को दिल का दौरा पड़ा तो तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चिकित्सकों को बुलाया। लेकिन जांच के दौरान चिकित्सकों ने न्यायाधीश दुबे को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में पत्नी और दो बच्चे
मूल रूप से छिंदवाड़ा जिले के निवासी अपर जिला न्यायाधीश तपश कुमार दुबे के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। न्यायाधीश दूबे का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में किया जाएगा। मृत न्यायाधीश दूब के पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर भेजा जा रहा है। न्यायधीश दूबे बेहद ही कम उम्र में दुनिया छोड़ने सभी स्तब्ध हैं।
You may also like

Mahua Seat: महुआ में तेज प्रताप यादव की मुकेश रौशन से हुई कांटे की टक्कर, 14 नवंबर को होगा फैसला

बांग्लादेश, नेपाल... दो पड़ोसी, दो चुनाव और भारत क्यों बनाए है नजर?

Raghopur Vidhansabha Seat: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, दोनों का फैसला हुआ ईवीएम में बंद

शादी केˈ 24 घंटे बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया﹒

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट विजयी, अध्यक्ष समेत चारों सीट पर जीत




