नई दिल्लीः  नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार आधी रात को पुलिस ने मुठभेड़ में एक वॉन्टेड बदमाश को दबोच लिया। दावा है कि बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में एक गोली बदमाश की टांग में लगी। आरोपी इमरान उर्फ काला (21) को नजदीकी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस इससे एक पिस्टल, दो कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की। आरोपी न्यू उस्मानपुर में दर्ज लूट के एक केस में वॉन्टेड था।   
   
पुलिस ने किया था रुकने का इशारापुलिस के मुताबिक, न्यू उस्मानपुर इलाके में पट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को जीरो पुश्ता स्थित बिजली घर के नजदीक बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर एक युवक आता दिखा। पुलिसवालों ने हाथ दिखाकर रुकने का इशारा किया, जिसने तुरंत पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी से सरेंडर करने को कहा, जिसने दोबारा फायर कर दिया।
     
आरोपी से पूछताछ जारीदावा है कि यह गोली स्पेशल स्टाफ में तैनात सिपाही परमजीत की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। सेल्फ डिफेंस में पुलिस की तरफ से दो गोलियां चलाई गई, जिनमें से एक एक गोली बदमाश की टांग में लगी। इसके बाद इसे तुरंत काबू कर लिया गया। इसकी पहचान इमरान उर्फ काला के रूप में हुई, जो वेलकम की जनता मजदूर कॉलोनी का निवासी है। जांच में खुलासा हुआ कि यह रात के वक्त घर से वारदात करने की फिराक में निकला था। पुलिस अभी इससे पूछताछ कर रही है।
  
पुलिस ने किया था रुकने का इशारापुलिस के मुताबिक, न्यू उस्मानपुर इलाके में पट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को जीरो पुश्ता स्थित बिजली घर के नजदीक बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर एक युवक आता दिखा। पुलिसवालों ने हाथ दिखाकर रुकने का इशारा किया, जिसने तुरंत पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी से सरेंडर करने को कहा, जिसने दोबारा फायर कर दिया।
आरोपी से पूछताछ जारीदावा है कि यह गोली स्पेशल स्टाफ में तैनात सिपाही परमजीत की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। सेल्फ डिफेंस में पुलिस की तरफ से दो गोलियां चलाई गई, जिनमें से एक एक गोली बदमाश की टांग में लगी। इसके बाद इसे तुरंत काबू कर लिया गया। इसकी पहचान इमरान उर्फ काला के रूप में हुई, जो वेलकम की जनता मजदूर कॉलोनी का निवासी है। जांच में खुलासा हुआ कि यह रात के वक्त घर से वारदात करने की फिराक में निकला था। पुलिस अभी इससे पूछताछ कर रही है।
You may also like
 - गौरा बौराम विधानसभा सीट : RJD और VIP में ही जंग, मुस्लिम वोटर मुकेश सहनी से नाराज, BJP की खुल सकती है किस्मत
 - बिग बॉस 19: अमल ने मालती को कहा 'गटर' पर वाइल्डकार्ड पर फूटा ठीकरा, तान्या मित्तल ने भी डाला आग में घी, भरे कान
 - अलर्ट: 48 घंटे तक आसमान से बरसेंगे बादल, यूपी-बिहार से दिल्ली तक सब भीग जाएंगे
 - पापा मुझे आपका सपोर्ट नहीं चाहिए... जब चुनाव लड़ीं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी, पिता की मदद बिना बनीं प्रेसिडेंट
 - इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, बिहार के बेलछी का यूं किया ज़िक्र




