अगली ख़बर
Newszop

दिल्लीः घर के अंदर रख रहे हैं पौधे, तो हो जाए सावधान, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Send Push
नई दिल्ली: घर के अंदर पल्यूशन कम करने के लिए एक बार फिर पौधे रखने का ट्रेंड बढ़ गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पौधों को सही तरीके से सही तरीके से न रखा जाए तो ये एलर्जी और दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह बन सकते हैं। इस समय नर्सरी में इन्डोर प्लांट 50 से 200 रुपये तक के मिल रहे है। नजफगढ़ में नर्सरी चलाने वाले सुनील गुलेरिया ने बताया कि पिछले 15-20 दिन से लोग ऐसे पौधे ढूंढ रहे हैं जो हवा में मौजूद PM 2.5 जैसे कण सोख सकें। इनमें एलोवेरा, बांस, लेडी पाम, एरेका पाम, रबर प्लांट, तुलसी, स्नेक प्लांट जैसे पौधों की डिमांड ज्यादा है।

ये हैं इन पौधों की खासियतें
  • मनी प्लांट बहुत कम धूप में भी उग जाता है। यह कार्बन डाईऑक्साइड और छोटे कणों को सोखने की क्षमता रखता है।
  • स्नेक प्लांट नाइट्रोजन डाईऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड को सोखता है।
  • एरेका पाम कमरे में मौजूद खराब गैसों को कम करता है और इसकी पत्तियां ज्यादा ऑक्सिजन छोड़ती है।
  • स्पाइडर प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड, बेजीन और जायलीन जैसी गैसों को कम करता है।
रखें इन बातों का ध्यानआईपीयू के प्रफेसर और एनवायरनमेंट एक्सपर्ट डॉ. सुमित डोकिया ने बताया कि इन्डोर प्लांट की पत्तियों पर धूल जमती रहती है इसलिए इन्हें समय-समय पर साफ करना चाहिए। अगर फंगस लगा पौधा घर में रखा रहेगा तो वह हवा को और पल्यूट करेगा। मयूर विहार की कई सोसायटी में बागवानी का काम देख रहे संजीव सक्सेना ने बताया कि अगर किसी इन्डोर प्लांट का पत्ता या टहनी सूख जाए तो उसे तुरंत हटा दें, क्योंकि उसमें बीमारी हो सकती है। यह दूसरे पौधों में भी फैल सकती है। कटाई-छंटाई के बाद पौधे कुछ समय तक कमजोर रहते हैं और उन पर फंगस का खतरा अधिक रहता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें