आईबीएस पेट की एक आम समस्या है, जिसे इर्रिटेबल बॉवल सिंड्रोम कहते हैं। इसमें पाचन तंत्र से जुड़ी कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। जो आपके पेट और आंत को आमतौर से शुरू होती है। इसमें आपको अलग-अलग लक्षण परेशान कर सकते हैं।
आईबीएस के लक्षण: पेट दर्द, अत्यधिक गैस या पेट फूलना, डायरिया, कब्ज, मल में चिपचिपा पदार्थ आना, मल निकालने के बाद भी पेट भरा लगना। ने आईबीएस की दवा खाने से पहले ये 10 उपाय करने की सलाह दी है। यह आपके डायजेस्टिव सिस्टम की सफाई करेंगे।
फॉलो लो फोडमैप डाइट
सबसे पहले डॉक्टर सेठी ने लो फोडमैप डाइट लेने की सलाह दी है। इसमें ऐसे फूड्स को बाहर रखा जाता है, जिन्हें खाने से अक्सर गैस व ब्लोटिंग होती है। लो फोडमैप में हरी सब्जियां, फल, अखरोट, कद्दू के बीज आदि आते हैं।
अदरक का चूरन
डॉक्टर का कहना है कि अदरक में एंटी नॉजिया प्रोपर्टी होती हैं। आप आधा इंच अदरक का टुकड़ा लेकर उसे पानी में उबाल लें। फिर इसे धीरे धीरे पी लें। आप इसकी जगह अदरक का चूर्ण भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पंसारी या किराने की दुकान पर यह आसानी से मिल जाता है।
पेपरमिंट
पेपरमिंट ऑयल और इसकी चाय डायजेस्टिव सिस्टम की मसल्स को रिलैक्स करती है। डॉक्टर के मुताबिक इसके बारे में काफी रिसर्च पेपर हैं। इनमें पेपरमिंट ऑयल और टी को आईबीएस के लक्षण को सुधारने में फायदेमंद देखा गया है। अगर आपको एसिड रिफ्लक्स होता है तो इस उपाय को ना करें।
कैमोमाइल टी

यह हर्बल चाय पेट की दिक्कत को कम करती है और आईबीएस के लक्षण को सुधारती है। यह नींद की क्वालिटी भी बढ़ाती है, इसलिए इसे शाम के वक्त रोज ले सकते हैं।
सॉल्यूबल फाइबर
सॉल्यूबल फाइबर को धीरे धीरे खाने में बढ़ाएं। इसके लिए ओट्स और केला खा सकते हैं। यह आपको कब्ज या डायरिया से बचा सकता है। यह आंतों में फंसी गंदगी निकालने में मदद करता है।
आईबीएस के अगले 5 उपाय
- रोज 2 लीटर पानी पीएं
- रेगुलर एरोबिक एक्सरसाइज करें
- डॉक्टर की सलाह पर प्रोबायोटिक्स का इस्तेमाल
- कैफीन और एल्कोहॉल कम करें
- कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लें।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
You may also like
इन्फोसिस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 7,364 करोड़ रुपए हुआ
अगले एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां, धन और` खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव
MEA Hits Back At Pakistan : अपनी विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत, ख्वाजा आसिफ पर भारत का पलटवार
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार: दिलीप जायसवाल
हूती विद्रोहियों के शीर्ष कमांडर की मौत, इजरायली रक्षा मंत्री बोले 'अगस्त स्ट्राइक में घायल हो गए थे गमारी'