धनुष के साथ हाल ही फिल्म 'इडली कढ़ाई' में नजर आईं नित्या मेनन ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। नित्या ने बताया कि जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला, तो उसे लेने गोबर से भरे नाखूनों के साथ गई थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले ही फिल्म के लिए एक सीन शूट किया था, जिसमें अपने हाथों से गोबर उठाया था। नित्या के नाखूनों से गोबर निकल नहीं पाया था, और अगले ही दिन वह उन्हीं हाथों के साथ नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंच गई थी।
नित्या मेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह बात शेयर की। उन्होंने फिल्म 'इडली कढ़ाई' के शूट से BTS वीडियोज शेयर किए। मालूम हो कि नित्या मेनन को फिल्म Thiruchitrambalam के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में उनके साथ धनुष भी थे।
नित्या मेनन का पोस्ट, नाखूनों में गोबर भरा और नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं
नित्या मेनन ने लिखा, 'लगभग एक साल हो गया है। मैं सीधे नेशनल अवॉर्ड सेरिमनी में गई थी। मेरे नाखूनों में गंदगी भरी थी, क्योंकि एक दिन पहले ही मैंने एक सीन के लिए अपने हाथों से गोबर उठाया था। मुझे यह सब बहुत कविता जैसा लगा। मैंने दोस्तों से कहा कि मैंने जब नेशनल अवॉर्ड लिया तो मेरे नाखूनों में गोबर भरा था।
'इडली कढ़ाई' की कास्ट, फिल्म कहां देखें?
वहीं, 'इडली कढ़ाई' की बात करें, तो यह 1 अक्टूबर को रिलीज हुई। अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है। फिल्म में धनुष, शालिनी पांडे, सत्यराज और अरुण विजय भी नजर आए। इस फिल्म को खुद धनुष ने डायरेक्ट किया था और एक्टिंग भी की।
नित्या मेनन इन फिल्मों में आईं नजर
नित्या के फिल्मों की बात करें, तो अभी उन्होंने अपनी किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, वह इस साल चार फिल्मों में नजर आईं। इनमें Kadhalikka, Neramillai, 'थलाइवन थलाइवी' और 'इडली कढ़ाई' जैसे नाम शामिल हैं।
नित्या मेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह बात शेयर की। उन्होंने फिल्म 'इडली कढ़ाई' के शूट से BTS वीडियोज शेयर किए। मालूम हो कि नित्या मेनन को फिल्म Thiruchitrambalam के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में उनके साथ धनुष भी थे।
नित्या मेनन का पोस्ट, नाखूनों में गोबर भरा और नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं
नित्या मेनन ने लिखा, 'लगभग एक साल हो गया है। मैं सीधे नेशनल अवॉर्ड सेरिमनी में गई थी। मेरे नाखूनों में गंदगी भरी थी, क्योंकि एक दिन पहले ही मैंने एक सीन के लिए अपने हाथों से गोबर उठाया था। मुझे यह सब बहुत कविता जैसा लगा। मैंने दोस्तों से कहा कि मैंने जब नेशनल अवॉर्ड लिया तो मेरे नाखूनों में गोबर भरा था।
'इडली कढ़ाई' की कास्ट, फिल्म कहां देखें?
वहीं, 'इडली कढ़ाई' की बात करें, तो यह 1 अक्टूबर को रिलीज हुई। अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है। फिल्म में धनुष, शालिनी पांडे, सत्यराज और अरुण विजय भी नजर आए। इस फिल्म को खुद धनुष ने डायरेक्ट किया था और एक्टिंग भी की।
नित्या मेनन इन फिल्मों में आईं नजर
नित्या के फिल्मों की बात करें, तो अभी उन्होंने अपनी किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, वह इस साल चार फिल्मों में नजर आईं। इनमें Kadhalikka, Neramillai, 'थलाइवन थलाइवी' और 'इडली कढ़ाई' जैसे नाम शामिल हैं।
You may also like

Anupama Spoiler: तीनों बेटियों पर टूटी मुसीबत, क्या राही-माही और परी के लिए रुकेगी अनु मां?

क्रेटा-विक्टोरिस को टक्कर देने तैयार हो रहीं ये 2 कारें, मिलने वाले हैं तगड़े फीचर्स

पहले पत्नी को नशा दिया फिर चालू किया कैमरा और बुला` लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात

मीरजापुर : रेलवे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग का शव




